16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Motor की बिक्री बढ़ी, iQube ने भी पकड़ी रफ्तार

टीवीएस कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड जैसे वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,16,411 इकाई रही.

TVS Motor Sales : इंडिया के ऑटो सेक्टर (Auto Sector) की नामी कंपनियों में शामिल टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) ने जून महीने के दौरान बिकने वाली गाड़ियों की सेल (TVS Motors Sales June 2023) की जानकारी पेश कर दी है. टीवीएस कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ई-स्कूटर, मोपेड जैसे वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,16,411 इकाई रही.

क्या कहते हैं आंकड़े?

टीवीएस मोटर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल जून महीने में 3,08,501 इकाइयां बेची थीं. कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 3,04,401 इकाई रही, जो एक साल पहले जून महीने में 2,93,715 थी. घरेलू दो पहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 2,35,833 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,93,090 इकाई थी.

Also Read: TVS Motor Sale: टीवीएस मोटर्स को चालू वित्त वर्ष में वृद्धि रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद

स्कूटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में दो प्रतिशत बढ़कर 1,48,208 इकाई रही जो पिछले साल जून महीने में 1,46,075 इकाई थी. स्कूटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,21,364 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,09,878 इकाई थी. भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री जून 2023 में 14,462 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,667 इकाई थी. हालांकि तिपहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में घटकर 12,010 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 14,786 इकाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें