12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Motor ने 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन’को लॉन्च किया

TVS Motor 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में टीवीएस ने 'आईक्यूब वेरिएंट 'लॉन्च किया है आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से

TVS Motor ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर TVS मोटर कंपनी ने अपने TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube S वेरिएंट के सीमित ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ को लॉन्च करने की घोषणा की है.

प्रत्येक मॉडल की सिर्फ 1,000 यूनिट तक सीमित TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन में एक अनूठी डुअल टोन कलर स्कीम और एक विशिष्ट सेलिब्रेशन एडिशन प्रतीक चिन्ह है. TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube S मॉडल की सिर्फ 1,000 यूनिट सीमित अवधि के लिए उपलब्ध होंगी. यह विशेष ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दिया जाएगा.

TVS iQube Celebration Edition:फीचर्स

TVS iQube को चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट (0-80%) लगते है. यह 75-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है. इसकी बैटरी क्षमता 3.4 Kwh है. इसका वजन 118.6 kg है.इसकी अधिकतम गति 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी मोटर पावर 3 kW है.इसमें चार्जिंग पॉइंट DLRs, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एक घड़ी, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर और LED टेल लाइट है.

Ce2
New tvs iqube variant.

TVS iQube 3.4 kWh ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ 1,19,628 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध है. और TVS iQube S ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,29,420 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. सेलिब्रेशन एडिशन वेरिएंट की बुकिंग 15 अगस्त 2024 को शुरू होगी और डिलीवरी 26 अगस्त, 2024 से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें