13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Ntorq 125 का रेस एडिशन नये अंदाज में आया, जानें फीचर्स और कीमत

TVS Ntorq 125 Race Edition New Color, TVS Ntorq 125, TVS Ntorq Yellow, TVS Ntorq Black, TVS Ntorq 125 Price, TVS Ntorq 125 Specs: TVS मोटर्स ने अपने प्रीमियम 125cc स्कूटर NTorq के Race Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. अब ग्राहक इस स्कूटर को येलो कलर स्कीम में भी खरीद सकेंगे. इसकी कीमत 74,365 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. आपको बता दें कि रेस एडिशन इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट से करीब 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है. वहीं एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वेरिएंट से इसकी कीमत 6,000 रुपये ज्यादा है.

TVS Ntorq 125 Race Edition, TVS Ntorq 125, TVS Ntorq 125 Price: TVS मोटर्स ने अपने प्रीमियम 125cc स्कूटर NTorq के Race Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. अब ग्राहक इस स्कूटर को येलो कलर स्कीम में भी खरीद सकेंगे.

इसकी कीमत 74,365 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. आपको बता दें कि रेस एडिशन इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट से करीब 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है. वहीं एनटॉर्क के ड्रम ब्रेक वेरिएंट से इसकी कीमत 6,000 रुपये ज्यादा है.

टीवीएस एनटॉर्क अपने स्पोर्टी डिजाइन के अलावा आकर्षक फीचर्स के लिए भी काफी मशहूर है. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जो स्मार्ट कनेक्ट फीचर को सपोर्ट करता है यानी इस स्कूटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नेविगेशन असिस्ट, लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग-मिस्ड कॉल अलर्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और राइड स्टेटस जैसे आधुनिक फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद

टीवीएस एनटॉर्क में 124.79 सीसी का BS6 इंजन लगा है, जो लगभग 9.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि Ntorq 125 9 सेकंड में 0 से 60kmph की गति देने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95kmph की है.

डायमेंशन की बात करें, तो TVS Ntorq 125 रेस एडिशन 1,861 मिमी लंबा, 710 मिमी चौड़ा और 1,164 मिमी ऊंचा है. इसका व्हीलबेस 1,285mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm का दिया गया है. स्कूटर का वजन कुल 118 किलोग्राम है. TVS Ntorq 125 रेस एडिशन में LED DRLs के साथ सिग्नेचर LED हेडलैंप दिये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें