Loading election data...

Radeon 2022: आ गयी TVS की नयी बाइक, Hero Splendor और Honda Livo को देगी टक्कर

TVS ने अपने Radeon के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. 110cc की इस बाइक को कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 9:11 PM

TVS Radeon 2022: टीवीएस ने भारत में अपने बजट सेगमेंट की Radeon 110 के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. भले ही यह बाइक कीमत में कम है लेकिन इसमें कंपनी ने फीचर्स की कोई कमी नहीं होने दी है. आज हम आपको TVS के Radeon से जुड़ी हर बात डीटेल में बताने वाले हैं.

TVS Radeon Engine

TVS ने अपने इस नये बाइक में 109.7cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 8.2bhp की पावर और 8.7nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन में कंपनी ने ईको थ्रस्ट फ्यूज इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और साथ ही इसमें TVS की इंटेलिगो सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है.इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है.

TVS Radeon Features

यह बाइक फीचर्स के मामले में पूरी तरह से लोडेड है. इस बाइक में कंपनी ने रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, मल्टी कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, सर्विस इंडिकेटर, क्लॉक, लो बैटरी इंडिकेटर और टॉप स्पीड जैसे फीचर्स दिए हैं.

TVS Radeon Brakes

TVS ने Radeon के बेस वेरिएंट में फ्रंट और रियर व्हील्स के लिए ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में आपको अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स भी देखने को मिल जाता है. अगर हम Radeon के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है. इसके टॉप वेरिएंट में भी आपको अलॉय व्हील हुए ट्यूबलेस टायर्स मिल जाता है.

TVS Radeon Price

इस बाइक के बेस वेरिएंट को आप 59,925 रुपये में और वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 74,966 रुपये में खरीद सकेंगे। ये दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है. भारत में इस बाइक का मुकाबला Hero Splendor Plus XTec, Honda CD 110 Dream और Honda Livo जैसी बाइक्स से होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version