23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग

इंडियन बाइक मार्केट में हमेशा से अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स को पसंद किया जाता रहा है और आज भी माइलेज एक सबसे बड़ा पैमाना है बाइक की बिक्री का. अगर आप भी किफायती कीमत पर एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.

TVS Star Sport माइलेज 76Kmpl  
Undefined
माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग 6

आज हम जिसक बाइक की बात कर रहे हैं वो टीवीएस स्टार स्पोर्ट है. इस बाइक की माइलेज और कीमत ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है. कम बजट में बाइक ढूंढने वाले लोगों की यह पहली पसंद बन चुकी है. टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport) एक लीटर पेट्रोल में 76 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है. कंपनी इस बाइक में ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम हुई है.

110सीसी का एयर-कूल्ड इंजन 
Undefined
माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग 7

टीवीएस स्टार स्पोर्ट में कंपनी ने 110सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर एफआई इंजन दिया है, जो 7350 आरपीएम पर 6.03 बीएचपी की पॉवर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक अपडेटेड बीएस-6 फेज-2 नॉर्म्स का पालन करती है और E20 ईंधन से भी चलने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

TVS Star Sport सस्पेंशन
Undefined
माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग 8

सस्पेंशन की बात करें तो, इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है. ब्रेकिंग के लिए यह बाइक केवल ड्रम ब्रेक के साथ ही आती है. यह बाइक स्टैंडर्ड तौर पर अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से लैस है.

TVS Star SportES वेरिएंट price
Undefined
माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग 9

टीवीएस स्टार स्पोर्ट को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है. इसके ES वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,431 रुपये से शुरू होती है.

TVS Star Sport standerd ES Variant price
Undefined
माइलेज का बाप! 1 लीटर में चले 76 किलोमीटर, कीमत इतनी कम, जान कर रह जाएंगे दंग 10

वहीं ELS वैरिएंट की कीमत 70,773 रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर आप इसके स्टैंडर्ड ES वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो ये बाइक 70, 512 रुपये के ऑन-रोड कीमत पर आ जाएगी.

Also Read: Top 5 Best Mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें