18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएस एक्स परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो गई ग्लोबल लॉन्चिंग, 16 अगस्त की रात 12 बजे से बुकिंग होगी शुरू

TVS मॉडल 10.25-इंच एचडी टिल्ट स्क्रीन सेटअप के साथ आएगा, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी सुविधाओं को सक्षम करेगा. इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन, गेम्स, म्यूजिक और अन्य सहित कई ऐप्स को संचालित करने में सक्षम होगा. सीट के नीचे का स्टोरेज 19 लीटर का है. इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस स्मार्ट Xhield से लैस होगा.

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने बहुप्रतीक्षित एक्स परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है. टीवीएस की कीमत 2.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है और पहले 2,000 ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 18,000 रुपये में पहला वेरिएंट पैकेज उपलब्ध होगा. आईक्यूब के बाद यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है और यह पावर और तकनीक के मामले में अधिक प्रीमियम मॉडल के रूप में उभरी है.

डिजाइन

नया TVS एक्स ई-स्कूटर को Xleton प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. यह मॉडल राइडर और पिलियन के लिए चौड़ी स्प्लिट सीटों के साथ आता है, जिन्हें अधिकतम आराम के लिए डिजाइन किया गया है. ई-स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स Xtealth, Xtride और Xonic के साथ आएगा. यह मॉडल सलेक्टेबल रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग के साथ आएगा.

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर : बैटरी, रेंज और फीचर्स

टीवीएस एक्स में 4.44 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी (दावा) की रेंज देगा. परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 किलोवाट (14.7 बीएचपी) मोटर के साथ 7 किलोवाट (9.3 बीएचपी) के नाममात्र आउटपुट के साथ एक मिड-ड्राइव मोटर मिलती है. मॉडल 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा, जबकि 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.5 सेकंड में आएगी. अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटा आंकी गई है. टीवीएस रैम इनटेक एयर-कूल्ड मोटर के साथ उन्नत थर्मल प्रबंधन का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि 0-80 फीसदी चार्ज होने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है.

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर : सेफ्टी फीचर

TVS मॉडल 10.25-इंच एचडी टिल्ट स्क्रीन सेटअप के साथ आएगा, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी सुविधाओं को सक्षम करेगा. इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन, गेम्स, म्यूजिक और अन्य सहित कई ऐप्स को संचालित करने में सक्षम होगा. सीट के नीचे का स्टोरेज 19 लीटर का है. इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस स्मार्ट Xhield से लैस होगा, जिसमें क्रैश डिटेक्शन, स्पीड लिमिट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, टोइंग अलर्ट, जियोफेंसिंग, ऑटो-लॉकिंग और बहुत कुछ सहित कई सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध होंगे. टीवीएस एक्स राइडर के प्रियजनों को वास्तविक समय में अपडेट रखने के लिए लाइव लोकेशन-शेयरिंग सुविधा के साथ आएगा. इंफोटेनमेंट सिस्टम भी अनुकूलन योग्य होगा. TVS ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 220 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 195 मिमी रियर डिस्क सेट-अप से आएगी. ई-स्कूटर में 100/80 सेक्शन फ्रंट टायर और 110/80 सेक्शन रियर टायर के साथ 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है, जबकि सीट की ऊंचाई 770 मिमी है.

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 2020 के दौरान लॉन्च किया गया था. आईक्यूब में 4.4-किलोवॉट की इलेक्ट्रिक हब मोटर मिलती है, जो व्हील्स तक 140एनएम का अधिकतम टॉर्क डिलीवर करती है. इस मोटर को 2.25 किलोवॉट-ऑवर की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है. टीवीएस ने इस बैटरी को स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे पोज़िशन किया है.

टीवीएस आईक्यूब रेंज, माइलेज और चार्जिंग सिस्टम

टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 75 किमी की रेंज देने में सक्षम है. टीवीएस इसके साथ 5 एम्पियर चार्जिंग सॉकेट को सपोर्ट करने वाला पोर्टेबल चार्जर भी देता है, जिसकी मदद से इसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. इसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटों का समय लगता है. कंपनी इसके साथ चार्जिंग स्टेशन भी प्रोवाइड करती है, जिसे कंपनी द्वारा आपके स्थान पर इनस्टॉल किया जाता है. टीवीएस का कहना है कि जल्द ही इसे फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से लैस किया जाएगा. कंपनी ने बेंगलुरु में कई चार्जिंग स्टेशन भी लगाए हैं.

टीवीएस आईक्यूब टॉप स्पीड

टीवीएस के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है. यह 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 4.2 सेकण्ड्स में पकड़ सकती है. इसमें दो राइडिंग मोड्स इको और स्पोर्ट मिलते हैं. बेहतर ड्राइव रेंज (माइलेज) के लिए इको मोड में इसकी टॉप स्पीड को 40 किमी/घंटा पर लिमिट किया गया है.

टीवीएस आईक्यूब फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब में सभी लाइटिंग सिस्टम में एलईडी यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक टीएफटी डिस्प्ले मिलती है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. इसका इस्तेमाल करके आप नेविगेशन असिस्ट, जियो-फेंसिंग, रेंज इंडिकेशन, चार्ज स्टेटस, राइड स्टेटिस्टिक, इनकमिंग कॉल अलर्ट और ओवर स्पीड अलर्ट जैसी खूबियों का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं.

टीवीएस आईक्यूब सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

टीवीएस आईक्यूब सस्पेंशन के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में शॉक अब्सॉर्बर मिलते हैं. वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसके 12 इंच के व्हील्स पर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इस स्कूटर का कर्ब वेट 118 किलोग्राम है.

Also Read: PHOTO: बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को किया रिवाइज, जानें कितना बढ़ा दाम

मुकाबला

भारतीय बाजार में टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450 और बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट से है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.13 लाख रुपये (ऑन रोड बेंगलुरु) और 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें