Twitter पर दिल खोल कर मन की बात लिख सकेंगे आप, नहीं रहेगी 280 कैरेक्टर की लिमिट

Twitter Articles : रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर नये फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके बाद 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने की लिमिट को खत्म कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 10:06 PM
an image

Twitter New Feature : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स को 280 कैरेक्टर वाली पोस्ट को अपलोड करने की सुविधा देती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर नये फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके बाद 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने की लिमिट को खत्म कर दिया जाएगा.

Twitter Articles का नया फीचर

दरअसल, ट्विटर के जाने-माने टिप्स्टर जेन मानचुन वॉन्ग ने ट्वीट करके दावा किया है कि ट्विटर इन दिनों Twitter Articles के नाम से एक फीचर पेश कर सकती है. अगर आप 280 से अधिक कैरेक्टर में पोस्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक अलग बटन पर क्लिक करना होगा. वैसे, रेगुलर तौर पर 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने का विकल्प आगे भी मिलता रहेगा.

Also Read: Twitter Controversy: ट्व‍िटर को कोर्ट की फटकार, कहा- आदेश मानो या बंद करो कारोबार
रोलआउट होंगे नये फीचर्स

ट्विटर कुछ और नये फीचर्स लेकर आनेवाला है. कंपनी के प्रॉडक्ट लीडर एस्थर क्रॉफर्ड के मुताबिक, स्पेसेज फॉर्मैट यूजर्स को नये तरीके से चैट में शामिल होने के लिए प्रोस्ताहित करेगा. उन्होंने कहा कि लाइव स्ट्रीम खत्म होने से लोगों को स्पेस ऑडियो को चलाने की अनुमति दे सकता है. साथ ही, ट्विटर सुपर फॉलोअर्स की पहुंच बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. ट्विटर हेड्स-अप को रॉलआउट करनेवाला है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है.

Also Read: Twitter Safety Tips: अपना ट्विटर एकाउंट हैकर्स से ऐसे रखें सुरक्षित, जानें आसान टिप्स

Exit mobile version