16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Blue: फेक अकाउंट्स की भरमार के बाद ‘ट्विटर ब्लू’ सेवा बाधित

ट्विटर को लेकर ताजा खबर यह है कि सोशल मीडिया मंच की फिर से शुरू की गई प्रीमियम सेवा 'ट्विटर ब्लू' इस मंच पर फर्जी खातों की एक लहर आने के बीच शुक्रवार को बुरी तरह बाधित रही. हालांकि इन फर्जीं खातों को खुद ट्विटर ने मंजूरी दी थी.

Twitter Blue: जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं, तब से ट्विटर लगातार चर्चा में बना हुआ है. हर दिन कंपनी को लेकर कोई न कोई दिलचस्प खबर आ ही जाती है. जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर वसूलने की बात कही है, तब से तो हर यूजर जैसे अपने उद्गार इसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रकट करने में लगा है.

ट्विटर को लेकर ताजा खबर यह है कि सोशल मीडिया मंच की फिर से शुरू की गई प्रीमियम सेवा ‘ट्विटर ब्लू’ इस मंच पर फर्जी खातों की एक लहर आने के बीच शुक्रवार को बुरी तरह बाधित रही. हालांकि इन फर्जीं खातों को खुद ट्विटर ने मंजूरी दी थी.

Also Read: Koo App पर आये ये शानदार फीचर्स, Twitter से नाखुश यूजर्स को लुभाएगा यह

ट्विटर हर महीने आठ डॉलर का भुगतान करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को ‘सत्यापन’ के बाद ट्विटर ब्लू का चिह्न देने की सेवा दे रहा है. सोशल मीडिया कंपनी पहले सरकारी संस्थाओं, मशहूर हस्तियों और मंच द्वारा सत्यापित पत्रकारों को ही ‘ब्लू बैज’ प्रदान करती थी.

इसे मंच पर नकली या फर्जी खातों को रोकने के लिए शुरू किया था. हालांकि एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद अब कोई भी उपयोगकर्ता ब्लू बैज प्राप्त कर सकता है और इसके लिए उसे प्रति माह आठ डॉलर का भुगतान करना होगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Elon Musk ने बताया- भारत में कब से लगेगा Twitter ब्लू टिक के लिए चार्ज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें