Loading election data...

Twitter Blue Tick Update: सेलिब्रिटीज का ब्लू टिक हटाने के बाद ट्विटर ने किया उसे फिर से बहाल

Twitter Blue Tick Restored - ट्विटर ने वैसे सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया था, जिन्होंने ट्विटर ब्लू का पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. लेकिन अब खबर है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने करोड़ों फॉलोअर्स वाले कई सेलिब्रिटीज का ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज बहाल कर दिया है.

By Rajeev Kumar | April 24, 2023 9:51 AM

Twitter Blue Tick Restored: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर सुर्खियों में है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने जब से इस सोशल मीडिया कंपनी की बागडोर संभाली है, तभी से कंपनी बदलावों से गुजर रही है. इसी कड़ी में ट्विटर ने वैसे सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया था, जिन्होंने ट्विटर ब्लू का पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. लेकिन अब खबर है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने करोड़ों फॉलोअर्स वाले कई चर्चित हस्तियों (सेलिब्रिटीज) का ब्लू टिक (वेरिफिकेशन बैज) बहाल कर दिया है. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने भुगतान नहीं करने वाले खातों के ब्लू टिक हटा दिए थे.

एलन मस्क के ट्विटर का यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसी सप्ताह शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसी चर्चित हस्तियों और राजनीतिज्ञों के ट्विटर खातों से ब्लू टिक हटा दिए गए थे.

Also Read: Twitter Blue: कौन पा सकता है ट्विटर का ‘नीलकमल’, कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा?

ट्विटर के मालिक एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने इसी सप्ताह शुल्क नहीं चुकाने वाले खातों के ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए थे. अब कई चर्चित हस्तियों के ट्विटर खातों पर ब्लू टिक आश्चर्यजनक रूप से वापस आ गए हैं.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के ब्लू टिक हटा दिये गए थे लेकिन अब उनके ट्विटर खातों पर यह वापस आ गया है. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या इन लोगों द्वारा इसके लिए भुगतान किया गया है.

Also Read: Twitter पर आये नये अपडेट्स नोट कर लें आप, बड़े काम आयेंगे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ट्विटर खाते पर भी ब्लू टिक वापस आ गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ब्लू टिक मिलने की खुशी ट्विटर पर ही जाहिर की.

पीटरआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू टिक बहाल करने को लेकर ट्विटर की ओर से हालांकि कोई बयान नहीं आया है. कई ऐसे चर्चित लोगों के ट्विटर खातों पर भी ब्लू टिक बहाल हो गए हैं, जिनका निधन हो चुका है. इनमें चैडविक बोसमैन, कोबे ब्रायंट और माइकल जैक्सन शामिल हैं.

Also Read: Twitter पर Blue Tick ही नहीं, Grey Tick और Gold Tick भी होते हैं, जान लीजिए इनके बीच का फर्क

Next Article

Exit mobile version