Loading election data...

Twitter पर आ रहा CoTweets फीचर, दो लोग मिलकर करेंगे एक Tweet

ट्विटर ने अपने इस नये फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो यूजर्स को एक ट्वीट को को-ऑथर करने में सक्षम करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 10:35 PM

Twitter CoTweets Feature: ट्विटर एलन मस्क के साथ अपनी डील को लेकर खबरों में है. इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म नये फीचर्स पर काम भी कर रहा है. इन्हीं में से एक है कोट्वीट फीचर. ट्विटर के इस नये फीचर का फायदा यह है कि अब आप अपने दोस्त के साथ मिलकर ट्वीट कर सकेंगे.

एक ट्वीट के होंगे दो ऑथर

ट्विटर अपने यूजर्स को जल्द ही यह खास सुविधा देने जा रहा है. ट्विटर ने अपने इस नये फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो यूजर्स को एक ट्वीट को को-ऑथर करने में सक्षम करेगा. आसान भाषा में कहें तो यह फीचर, दो यूजर्स को एकरूप में एक ट्वीट पोस्ट करने की सुविधा देगा.

Also Read: Elon Musk की बहुचर्चित Twitter डील में कहां फंसा पेच? जानें
दो यूजर मिल कर कोई ट्वीट कर पाएंगे

ट्विटर के इस नये फीचर का नाम कोट्वीट है. अभी तक यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल से अपने यूजरनेम के जरिये ट्वीट करते हैं, लेकिन नये फीचर के आने के बाद दो यूजर मिल कर कोई ट्वीट कर पाएंगे. इस फीचर से किये गये ट्वीट के दो यूजर दिखाई देंगे. यह नया फीचर इंस्टाग्राम के कोलैबोरेशन वाले फीचर जैसा होगा.

ट्रायल फेज में है नया फीचर

अभी यह फीचर कनाडा, कोरिया और अमेरिका के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव हुआ है. हालांकि, यह नया फीचर ट्रायल फेज में है. कोट्वीट ऐसे ट्वीट्स होंगे, जो दोनों यूजर की प्रोफाइल पर एक साथ दिखेंगे. दोनों यूजर्स के फॉलोअर्स इन ट्वीट्स को अपनी टाइमलाइन पर देख पाएंगे.

Also Read: Twitter ने मान ली सरकार की बात, नहीं मानती तो होता यह नुकसान
कोट्वीट की कैसे होगी पहचान?

ट्विटर के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर अगर आपको किसी ट्वीट के हेडर पर दो यूजर के प्रोफाइल दिखें, तो वह कोट्वीट है. ट्विटर के इस नये फीचर के जरिये लोग आपस में कोलैब करके नयी ऑडियंस को अपने साथ जोड़ पायेंगे.

कोट्वीट कैसे करेगा काम?

किसी कंटेंट पर दोनों यूजर की सहमति बनने के बाद एक यूजर कंटेंट अपनी प्रोफाइल से लिखेगा और दूसरे यूजर को इनवाइट करेगा. इसके बाद जब दूसरा यूजर इनविटेशन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेगा, तो कोट्वीट दोनों यूजर्स की प्रोफाइल और उनके फॉलोअर्स के टाइमलाइन पर एक ही समय पर पोस्ट हो जाएगा.

Also Read: Twitter पर अब कर पाएंगे 2500 शब्दों में ट्वीट, नये फीचर की टेस्टिंग

Next Article

Exit mobile version