Loading election data...

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर फिर डाउन, यूजर रहे परेशान

ट्विटर पर कुछ यूजर्स को Can Not Retrieve Tweets एरर दिखता है, तो कई लोगों को Something Went Wrong और Rate Limit Exceeded का मैसेज नजर आ रहा था. परेशानी के बाद यूजर दूसरे सोशल मीडया प्लेटफार्म पर अपना गुस्सा निकालने लगे.

By Amitabh Kumar | July 16, 2023 8:52 PM
an image

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर रविवार की शाम फिर डाउन हो गया. इसकी शिकायत लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करते नजर आये. यह पहली बार नहीं है जब ऐसी समस्या लोगों को झेलनी पड़ी. रविवार शाम को ट्विटर डाउन होने की वजह से यूजर परेशान नजर आये.

कुछ ट्विटर यूजर्स को Can Not Retrieve Tweets एरर दिखता रहा, तो कई लोगों को Something Went Wrong और Rate Limit Exceeded का मैसेज नजर आ रहा था. हालांकि ऐसा कुछ ही वक्त तक रहा. चंद मिनटों के बाद ट्विटर ठीक हो गया.

ट्विटर के खिलाफ गुस्सा

भारत समेत दुनियाभर से सोशल मीडिया साइट ट्विटर डाउन होने की खबर आयी. खबरों की मानें तो, यूजर्स को ट्वीट करने के में परेशानी हुई. इसके साथ ही सोशल साइट को ऐक्सेस करने में भी यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. Twitter Down की खबरों के बीच यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्विटर के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. वहीं, ट्विटर के आउटेज पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किये जाने लगे.


पहले भी हो चुका है ट्विटर डाउन

उल्लेखनीय है कि ट्विटर डाउन होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले एक जुलाई को ट्विटर डाउन होने की खबर आयी थी. इससे भी पहले छह मार्च को ट्विटर यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ा था. छह मार्च को कई गड़बड़ियों की वजह से यूजर परेशान थे, क्योंकि लिंक ने काम करना बंद कर दिया था. कुछ यूजर लॉग इन करने में असमर्थ थे और कुछ के लिए इमेज लोड नहीं हो रही थी. वहीं इस प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करने में असमर्थ थे. फरवरी के महीने में भी ट्विटर की सर्विस घंटों डाउन रही थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट करने में कामयाब हो रहे थे.


Also Read: ट्विटर के लिए कितना बड़ा खतरा है थ्रेड्स? पढ़ें यह रिपोर्ट
पोस्ट को पढ़ने की सीमा तय

यहां चर्चा कर दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट को पढ़ने की सीमा तय कर दी है. मस्क ने पिछले दिनों कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े पैमाने पर डेटा चोरी को रोकने के लिए लागू किया गया है.

ट्विटर को टक्कर देगा नया ऐप ‘थ्रेड्स’

आपको बता दें कि बहुराष्ट्रीय कंपनी मेटा ने जुलाई के पहले सप्ताह में सोशल मीडिया मंच ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप ‘थ्रेड्स’ जारी किया है. यह नया ऐप उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच को सीधी चुनौती देने का काम करेगा. ‘थ्रेड्स’ मेटा के तस्वीर साझा करने वाले ऐप इंस्टाग्राम का ‘टेक्स्ट’ (विचार/संदेश) साझा करने वाला संस्करण है. कंपनी की मानें तो, यह ऐप ताजा अपडेट और ओपन टॉक के लिए एक नया मंच’’ प्रदान करेगा. यह ऐप अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो चुका है. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने खाते बनाये.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के घर में पहुंची मुंगेर की बेटी मनीषा रानी, जानें कैसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम से बनी सेलेब्रिटी
नया ऐप ‘थ्रेड्स’ की खासियत

नया ऐप ‘थ्रेड्स’ पर किसी ‘थ्रेड’ (यानी पोस्ट को) को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का विकल्प मौजूद है. ये सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं. कंपनी की ओर से इस ऐप ‘थ्रेड्स’ के बारे में बताया गया कि हमारा मकसद ‘थ्रेड्स’ के जरिए एक मंच प्रदान करना है, जो ‘टेक्स्ट’ (विचार/संदेश) और बातचीत पर ज्यादा फोकस हो, जैसे की इंस्टाग्राम पर तस्वीर तथा वीडियो पर ध्यान फोकस किया गया है. इस नए ऐप में एक ‘पोस्ट’ करने के लिए अक्षरों (कैरेक्टर) की सीमा 500 कंपनी ने तय की है. वहीं ट्विटर पर यह 280 है. इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है.

आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं: जैक डोर्सी

मेटा ने यूजर को सुरक्षित मंच प्रदान करने के उपायों पर जोर दिया है. इसमें इंस्टाग्राम के सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू करने का काम किया गया है. हालांकि, मेटा के इस नए ऐप को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. ‘ऐप स्टोर’ पर उपलब्ध जानकारी पर गौर करें तो, ‘थ्रेड्स’ स्वास्थ्य, वित्तीय, संपर्क, ब्राउजिंग और सर्च, आपका लोकेशन, खरीदारी और ‘‘संवेदनशील जानकारी’’ सहित पर्सनल जानकारी एकत्रित कर सकता है. इस नये ऐप के आने के बाद ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ‘ऐप स्टोर’ पर ‘थ्रेड्स’ से जुड़ी जानकारी का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं….मस्क ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा-यस..

Exit mobile version