Twitter Down: Twitter यूजर्स ने आज अचानक से ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की. दुनियाभर में Twitter की सर्विसेज करीब शाम 7 बजे डाउन हुई और लगभग एक घंटे बाद सर्विसेज दोबारा से बहाल हो गयी. यह पहली बार नहीं है जब Twitter के डाउन होने की शिकायत सामने आयी है. कुछ दिनों पहले भी Twitter की सर्विसेज अचानक से डाउन हो गयी थी जिस वजह से प्लैटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स को काफी परेशानी का सामना कारन पड़ा था. बता दें शाम 7 बजे जब Twitter डाउन हुआ तब कई यूजर्स ने अपनी शिकायत भी दर्ज की. शिकायत करते हुए यूजर्स ने बताया कि सर्विसेज डाउन होने की वजह से उन्हें अपने टाइमलाइन पेज को रीलोड करने में काफी परेशानी हुई. केवल यही नहीं, कई यूजर्स ने यहां तक कहा कि उनके कुछ ट्वीट्स भी डिलीट हो गए हैं.
अगर आप Downdetector के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो हमेशा इस तरह की साइट्स पर नजर रखता है और जब भी Twitter या फिर Instagram जैसे प्लैटफॉर्म्स की सर्विसेज डाउन होती है Downdetector ही यूजर्स को जानकारी पहुंचता है. Downdetector ने शाम 7 बजे बताया कि करीब 2,838 यूजर्स ने ट्विटर के सही तरीके से काम न करने की शिकायत दर्ज की है. इन यूजर्स के टाइमलाइन भी पूरी तरह से ब्लेंक हो गए और तो और कई यूजर्स ने यह भी कहा कि वे Twitter को रिफ्रेश भी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कई यूजर्स ने प्लैटफॉर्म से उनके ट्वीट्स डिलीट होने की भी शिकायत की है.
रविवार की शाम अचानक Twitter की सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की. कई यूजर्स ने कहा कि Twitter केवल Android स्मार्टफोन्स के लिए डाउन हुआ है तो कई यूजर्स का कहना था कि यह ऐप कुछ चुनिंदा नेटवर्क्स पर ही काम कर रहा है. वहीं एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि VPN का इस्तेमाल करने से यह ऐप सही तरीके से चल रहा है. जानकारी के लिए बता दें Apple iOs पर Twitter ब्लू कल दोबारा से लॉन्च होने वाला है और उससे ठीक एक दिन पहले यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा है.