Loading election data...

Twitter Down: ट्विटर की सर्विसेज डाउन, यूजर्स परेशान

Twitter Down : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गया है. ट्विटर ने भारत के कई हिस्सों में काम करना बंद कर दिया है. देशभर से कई यूजर्स की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर सर्विस के डाउन होने की सूचना आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 11:47 AM

Twitter Down : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गया है. ट्विटर ने भारत के कई हिस्सों में काम करना बंद कर दिया है. देशभर से कई यूजर्स की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर सर्विस के डाउन होने की खबर आ रही है.

Downdetector वेबसाइट की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की सूचना मिल रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर सर्विस बुधवार सुबह से ही देश के कई हिस्सों में डिस्टर्ब है, जिससे देश के कई हिस्सों में यूजर्स को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है.

Also Read: व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद अब Google का gmail down

Downdetector की रिपोर्ट की मानें, तो अब तक 450 से ज्यादा ट्विटर यूजर्स की तरफ से सर्विसेज डाउन होने की शिकायत मिली है. Twitter के डाउन होने की वजह क्या है, फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, मामले में ट्विटर की तरफ से कोई बयान भी अब तक जारी नहीं किया गया है.

बताते चलें कि बीते मंगलवार को ही गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल अचानक डाउन (Gmail Down) हो गई थी. वहीं, इसी हफ्ते Facebook, Instagram और WhatsApp जैसी सर्विस डाउन हो गई थी. यही नहीं, जियो की सर्विसेज भी इसी हफ्ते डाउन (Jio Down) हुई थीं.

Also Read: Reliance Jio यूजर्स को दे रही Free अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

Next Article

Exit mobile version