18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Down: ‘आपका डेली लिमिट ओवर हुआ’, ट्वीट करने में असमर्थ Users को हुई परेशानी, कंपनी ने दी प्रतिक्रिया

Twitter Down: ट्विटर अपनी ‘मीडिया रिलेशंस टीम’ को भी पहले ही भंग कर चुका है.उपयोगकर्ताओं को पहले ट्वीट करने ओर संदेश प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि हर बार एक ही संदेश आ रहा था कि उनकी ‘ट्वीट करने की सीमा’ समाप्त हो गई है.

Twitter Down: सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर बुधवार को कई उपयोगकर्ताओं ने व्यापक तकनीकी समस्याओं का सामना किया. इसके बाद कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘ ट्विटर शायद सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हमें इसकी जानकारी है और इसे ठीक किया जा रहा है.’’ इस मामले पर बुधवार अपराह्न तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई. कंपनी के ‘प्रेस अकाउंट’ को इस संबंध में भेजे ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला.

‘मीडिया रिलेशंस टीम’ को भी पहले ही भंग कर चुका

ट्विटर अपनी ‘मीडिया रिलेशंस टीम’ को भी पहले ही भंग कर चुका है.उपयोगकर्ताओं को पहले ट्वीट करने ओर संदेश प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि हर बार एक ही संदेश आ रहा था कि उनकी ‘ट्वीट करने की सीमा’ समाप्त हो गई है. ट्विटर पर एक खाते से एक दिन में 2400 ट्वीट किए जा सकते हैं. कुछ उपयोगकर्ताओं को किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ करने में भी परेशानी का सामना करना पड़. ऐसा करने पर संदेश आ रहा था, ‘ आप अभी और लोगों को ‘फॉलो’ नहीं कर सकते.’

एक खाते से एक दिन में 400 लोगों को ‘फॉलो’ किया जा सकता है

ट्विटर पर एक खाते से एक दिन में 400 लोगों को ‘फॉलो’ किया जा सकता है. सोशल मीडिया मंच पर बुधवार को पेश हुई इस परेशानियों की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि ट्विटर के इंजीनियर और विशेषज्ञों ने पहले आगाह किया था कि एलोन मस्क द्वारा उन लोगों को निकाले जाने के बाद इसके संचालन को सुचारू बनाए रखने में जोखिम बढ़ गया है, जो इसके सुचारू संचालन में मददगार थे.

Also Read: Moscow Meet: मास्को में NSA अजीत डोभाल, बहुपक्षीय बैठक में लश्कर और जैश से निपटने पर दिया जोर
एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया

एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया था. ट्विटर छोड़ने वाले इंजीनियर ने नवंबर में ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया था कि मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले कंपनी के साथ काम करने वाले दो-तिहाई से अधिक इंजीनियर जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें