Loading election data...

Twitter Grey Tick: ट्विटर लेकर आया ग्रे टिक फीचर, कई सरकारी अकाउंट्स को मिला सपोर्ट

ट्विटर ने अपने प्लैटफॉर्म पर ग्रे टिक फीचर को जारी कर दिया है. इस मार्क का सपोर्ट सभी सरकारी ट्विटर अकाउंट होल्डर्स को मिया है. बता दें Twitter ने तरफ से जारी किया गया यह मार्क अब आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी देखने को मिलेगा.

By Vyshnav Chandran | December 20, 2022 10:09 AM

Twitter Grey Tick Feature: ट्विटर पर बीते कुछ समय से वेरिफाइड अकाउंट्स को लेकर कई तरह के बड़े बदलाव होते रहे हैं. पहले इस फीचर के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज किये जाने लगे उसके बाद कंपनी ने हर तरह के अलग अकाउंट्स के लिए अलग-अलग रंगों के टिक या फिर मार्क जारी करने की बात जनता के सामने रखी. बता दें हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने अपने प्लैटफॉर्म पर ग्रे टिक फीचर को जोड़ा है. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इस फीचर को पूरी तरह से रोल आउट नहीं किया है लेकिन, अब यह मार्क आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर भी देखने को मिलने वाला है. चलिए Twitter ग्रे टिक फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इन अकाउंट्स को मिला Twitter का ग्रे टिक मार्क

शुरूआती दौर में Twitter का यह ग्रे टिक मार्क कुछ राजनेताओं और सरकारी ऑफिशियल्स को ही मिला है. बता दें अगर आप अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर विजिट करते हैं तो आपको उनके अकाउंट पर भी यह ग्रे टिक मार्क देखने को मिल जाएगा. केवल यही नहीं जो बाइडेन (Joe Biden), जोको विडोडो (Joko Widodo) और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के अकाउंट पर भी यह ग्रे टिक मार्क दिखने लग गया है. बता दें यह फीचर अभी भी पूरी तरह से रोल आउट नहीं हुआ है जिस वजह से कई सरकारी ट्विटर अकाउंट्स पर अभी भी ब्लू टिक मार्क ही देखा ज रहा है.

Twitter grey tick: ट्विटर लेकर आया ग्रे टिक फीचर, कई सरकारी अकाउंट्स को मिला सपोर्ट 2
Twitter पर मिलेंगे अलग-अलग रंगों के टिक मार्क

ट्विटर अधिग्रहण के बाद Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव किये हैं. इनमें से एक अलग-अलग रंगों के टिक मार्क भी हैं. बता दें अलग-अलग रंगों के इस मार्क को प्लैटफॉर्म पर लाने की घोषणा एलन मस्क ने कुछ ही समय पहले की थी और अब इसे लागू भी किया जा रहा है. इसेक तहत सभी कंपनियों को सुनहरा टिक मार्क, सरकारी अकाउंट्स को ग्रे टिक मार्क और सेलिब्रिटी या आम इंसान के लिए ब्लू टिक मार्क का सपोर्ट जारी किया गया है. ट्विटर पर इस फीचर को जोड़े जाने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि नकली या फेक अकाउंट्स की पहचान करने में काफी मददगार साबित होगा. इस फीचर की मदद से फेक अकाउंट्स की पहचान हो सकेगी और उन्हें इस प्लैटफॉर्म से भी हटाया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version