15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter: बर्ड लोगो को बदलने की तैयारी में ट्विटर, एलन मस्क ने दिए संकेत, जानें क्या है कारण

Twitter Logo Change: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर से जुड़ी एक खबर सामने आयी है जिससे पता चला है कि, कंपनी आने वाले कुछ ही समय में अपने बर्ड लोगो में बदलाव कर सकती है. इस बात को लेकर एलन मस्क ने संकेत भी दे दिए हैं.

Twitter Logo Change: ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने उसमें कई तरह के बड़े बदलाव किये हैं. अधिग्रहण के बाद से ही प्लैटफॉर्म पर ऐसे बदलाव किये गए हैं जिसने प्लैटफॉर्म को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. हाल ही में सामने आयी जानकारी से पता चला कि, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Twitter अब जल्द ही अपने बर्ड लोगो में बदलाव कर सकती है. एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिये इस बात के संकेत भी दे दिए हैं. संकेत देते हुए मस्क ने लिखा कि, जल्द ही हम ट्विटर ब्रैंड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे. बताया जा रहा है कि, अधिग्रहण के बाद किये गए बदलावों में से यह भी एक बड़ा अदलाव है. बता दें प्लैटफॉर्म पर केवल यहीं बदलाव नहीं बल्कि, इसके साथ ही किसी को भी डायरेक्ट मैसेज (DM) करने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. इस बात की जानकारी भी एलन मस्क ने ही दी है.


X लोगो में बदल जाएगा बर्ड का लोगो

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि, एलन मस्क ने अपने ज्यादातर कंपनियों का नामों और लोगो में X अल्फाबेट का इस्तेमाल किया है. मस्क ने हाल ही में लॉन्च की गयी अपनी आर्टिफिशियल कंपनी को भी xAI नाम दिया है. यह बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि, मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम भी SpaceX रखा है जिसमें आप X अल्फाबेट को देख सकते हैं. इन सभी के बाद अब एलन मुश्क बर्ड लोगो को भी X से बदलने की तैयारी में लग गए. जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें X होगा.


X अल्फाबेट के प्रति मस्क का जूनून

‘X’ अल्फाबेट के प्रति अरबपति मस्क का जुनून नया नहीं है. अप्रैल के महीने में मस्क ने लिंडा याकारिनो को नया चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर नियुक्त किया था. उनका स्वागत करते हुए मस्क ने एक ट्वीट जारी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने को उत्सुक हूं. वहीं, पिछले साल अक्टूबर के महीने में मस्क ने ट्वीट किया था, ट्विटर ख़रीदना एक्स, द एवरीथिंग ऐप बनाने की दिशा में एक कदम है. ट्विटर को खरीदने के बाद से, मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म में ऊपर से नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन किए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी, सशुल्क सत्यापन योजना शुरू करना आदि शामिल हैं.

अब ट्विटर पर मैसेज भेजने के लिए भी देने होंगे पैसे

शनिवार को, ट्विटर ने घोषणा की कि वह जल्द ही प्लेटफॉर्म पर एक नॉन वेरिफाइड यूजर्स द्वारा भेजे जाने वाले डायरेक्ट मैसेजेस की संख्या पर एक लिमिट लगाएगा. जानकारी देते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, हम डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने के अपने प्रयास में जल्द ही कुछ बदलाव लागू करेंगे. नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स पर उनके द्वारा भेजे जा सकने वाले डीएम की संख्या की डेली लिमिट होगी. अधिक मैसेज भेजने के लिए आज ही सदस्यता लें. लेकिन, जिन यूजर्स ने भुगतान वेरीफाई किया है, वे बिना किसी प्रतिबंध के आसानी से डीएम भेज सकते हैं. इस कदम को ट्विटर ब्लू के लिए अधिक यूजर्स को साइन अप करने की कंपनी की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स xAI को किया लॉन्च

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ ही समय पहले अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को दुनिया के सामने पेश किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे. जानकारी के लिए बता दें xAI टीम का नेतृत्व एलन मस्क खुद करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल किये जाएंगे जो पहले AI के फील्ड में अनगिनत कंपनियों में काम कर चुके हैं. इन कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें