Assembly Elections 2021: विधानसभा चुनाव को लेकर ट्विटर लाया नये फीचर्स, Fake News पर भी लगेगी लगाम

Assembly Election 2021, Twitter, Multilingual Search Prompts, Emoji: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Micro-blogging platform Twitter) ने भारत में इस साल हाेने वाले पांच राज्याें के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) से पहले कई फीचर्स लॉन्च किये हैं. इनमें सबसे पहले भारतीय निर्वाचन आयाेग (Election Commission of India) और राज्य निर्वाचन आयाेग (State Election Commission) के साथ मिलकर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 8:00 PM

Assembly Election 2021, Twitter, Multilingual Search Prompts, Emoji: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Micro-blogging platform Twitter) ने भारत में इस साल हाेने वाले पांच राज्याें के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) से पहले कई फीचर्स लॉन्च किये हैं.

इनमें सबसे पहले भारतीय निर्वाचन आयाेग (Election Commission of India) और राज्य निर्वाचन आयाेग (State Election Commission) के साथ मिलकर ‘इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट’ काे छह भाषाओं में शुरू करना, युवाओं के लिए ‘डेमाेक्रेसी अड्डा’ (Democracy Adda) और राजनीति के क्षेत्र में मशहूर महिला नेताओं की सहायता के लिए वीडियाे सीरीज ‘हर पॉलिटिकल जर्नी’ (Her Political Journey) शामिल हैं.

बता दें, भारत के असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से जुड़े अपडेट्स यूजर्स को सबसे पहले ट्विटर पर मिलेंगे. चुनाव से जुड़े ट्विटर के नये फीचर्स के बारे मे आइए जानें डीटेल से-

Also Read: Twitter लाया घर बैठे पैसे कमाने का मौका, हर महीने होगी 50 हजार रुपये तक की कमाई
इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट

ट्विटर की ओर से कई भारतीय भाषाओं में ‘इलेक्शन इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट’ लॉन्च किया गया है. यह सर्च प्रॉम्प्ट छह भारतीय भाषाओं में लॉन्च हुआ है, जिनमें बांग्ला, तमिल, मलयालम, असमिया, हिंदी और इंग्लिश शामिल हैं. ट्विटर ने बताया है कि यह इंफॉर्मेशन प्रॉम्प्ट्स मेंशन की गई भाषा में 20 से ज्यादा हैशटैग्स सपोर्ट करेंगे. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा है कि ये प्रॉम्प्ट यूजर्स की होम टाइमलाइन और सर्च में दिखेंगे, जहां से सिंगल टैप पर जरूरी जानकारी उन्हें मिल जाएगी. इस पहल का मकसद विधानसभा चुनावाें में आम लाेगाें की भागीदारी प्राेत्साहित करना है, जिसके तहत इसमें उम्मीदवाराें की सूची, मतदान की तारीखाें के साथ मतदान केंद्राें और ईवीएम मतदाता पंजीकरण व चुनाव संबंधी अन्य जानकारियाें के बारे में विश्वसनीय और आधिकारिक जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी.

डेमाेक्रेसी अड्डा

भारतीय युवाओं में मतदान के लिए जागरूकता लाने, नागरिक भागीदारी काे बढ़ाने और वोटर्स को प्राेत्साहित करने के का काम डेमाेक्रेसी अड्डा पर हाेगा. टि्वटर ने इसके लिए ‘यूथ की आवाज’ (Youth Ki Awaaz) के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे बहुभाषी युवा चर्चा शृंखला चलायी जा सके. यह सीरिज हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और मलयालम भाषा में हाेगी और इसमें लैंगिक समानता, राेजगार स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ अन्य मुद्दाें पर युवाओं, सिविल साेसाइटी के समूह, प्रतिनिधि उम्मीदवार लाइव वीडियाे सेशंस और ट्टीट चैट कर सकेंगे.

Her Political Journey

राजनीति के क्षेत्र में महिला राजनेताओं की मदद करने के उद्देश्य से वीडियाे सीरिज ‘हर पॉलिटिकल जर्नी’ (Her Political Journey) फिर से शुरू हाेगी. इसका मकसद भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका काे सामने लाना है. यह वीडियाे सीरीज महिला नेताओं की उनकी निजी राजनीतिक कहानियाें पर आधारित हाेगी. जहां उनकी निजी चुनाैतियाें एवं उससे पार पाने की कहानी सबसे सामने लायी जाएगी. इस सीरीज का उद्देश्य व्यवस्थागत चुनाैतियाें के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसका सामना महिलाओं काे राजनीतिक करियर बनाने के दाैरान करना पड़ता है. सीरिज काे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बांग्ला, असमिया, मलयालम भाषा में रिकॉर्ड किया जाएगा. इसमें महिला पत्रकार इन महिला नेताओं से बात करते नजर आएगी.

Also Read: Twitter ने पेश किया नया ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू
विधानसभा चुनाव के लिए खास इमोजी

सर्च प्रॉम्प्ट के अलावा ट्विटर ने एक कस्टम इमोजी भी #असेंबलीइलेक्शंस2021 (#Assemblyelections2021) हैशटैग के लिए लॉन्च किया है. इस इमोजी में इंक लगी हुई अंगुली दिख रही है, जो भारतीय नागरिकों के वोट देने के अधिकार को दिखाती है. यह इमोजी प्लेटफॉर्म पर 10 मई तक उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स इस इमोजी को एक्टिवेट करने के लिए इंग्लिश, हिंदी, बांग्ला, असमिया, मलयालम और तमिल में ट्वीट कर सकते हैं.

अफवाहों और फेक न्यूज की रोकथाम

ट्विटर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के चुनाव आयोगों और यूथ की आवाज, असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स जैसे सोसाइटी पार्टनर्स की मदद से चुनाव से जुड़ी झूठी जानकारी प्लेटफॉर्म से हटायी जाएगी. नये फीचर्स के साथ ट्विटर वोटर्स तक चुनाव से जुड़ी जानकारी पहुंचाते हुए उनके लिए वोट देने की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहती है. ट्विटर की कोशिश है कि इस दौरान अफवाहें और फेक न्यूज फैलने से रोकी जाएं और यूजर्स तक सही जानकारी पहुंच पाए.

Also Read: Twitter ने शुरू की स्ट्राइक पॉलिसी, Covid Vaccine पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूजर्स के अकाउंट होंगे ब्लॉक
Also Read: Twitter के देसी ऑप्शन Koo का भारत में बढ़ रहा क्रेज, मिला सरकार का साथ

Next Article

Exit mobile version