Loading election data...

Twitter का नया फीचर अनचाहे टैग से यूजर्स को दिलायेगा छुटकारा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Twitter New Feature: ट्विटर उन यूजर्स के लिए अनटैग करने के एक नये तरीके की टेस्टिंग कर रहा है, जो किसी थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 12:54 PM

Twitter Update : माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर कुछ नये फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनके साथ यूजर्स को टैग किये जाने पर कन्वर्सेशन से जुड़ा खास ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल, ट्विटर पर किसी को टैग करते हुए ट्वीट या रिप्लाई करने का विकल्प सभी यूजर्स को मिलता है. वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी लगातार प्लैटफॉर्म पर होनेवाले कन्वर्सेशन पर ज्यादा कंट्रोल देने की कोशिश कर रही है. नये फीचर के साथ किसी ट्वीट में टैग होने के बाद खुद को अनटैग किया जा सकेगा.

नये फीचर की टेस्टिंग

ट्विटर उन यूजर्स के लिए अनटैग करने के एक नये तरीके की टेस्टिंग कर रहा है, जो किसी थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. टेक रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने एक नये ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि यह सुविधा कैसे मददगार होगी. यह फीचर ट्विटर पर बातचीत से यूजरनेम को अनटैग कर देगा और उस खास थ्रेड में इस प्लैटफॉर्म पर लोगों को फिर से बातचीत में इसका उल्लेख करने से रोकेगा.

Also Read: Twitter पर दिल खोल कर मन की बात लिख सकेंगे आप, नहीं रहेगी 280 कैरेक्टर की लिमिट
लीव दिस कन्वर्सेशन

‘द वर्ज’ ने अपनी रिपोर्ट में ‘लीव दिस कन्वर्सेशन’ फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इसके काम करने के तरीके के बारे में बताया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने यूजरनेम को किसी ट्विटर कन्वर्सेशन से अनटैग कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें कन्वर्सेशन में दोबारा टैग नहीं किया जा सकेगा. इस तरह यूजर्स को उन कन्वर्सेशंस से जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं मिलेंगे, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते.

कैसे काम करेगा अनटैग फीचर?

टेक रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में बताया है कि कन्वर्सेशन छोड़ने पर यूजर्स का ट्विटर हैंडल प्लेन टेक्स्ट की तरह नजर आयेगा. फिलहाल की बात करें, तो अभी किसी ट्वीट में मेंशन किये जाने पर यूजरनेम हाइपरलिंक होता है और उसपर क्लिक या टैप कर प्रोफाइल देखा जा सकता है. इस तरह कन्वर्सेशन में शामिल दूसरे लोगों को पता चल जाएगा कि आप थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते और तब आपको नोटिफिकेशंस भी नहीं भेजे जाएंगे.

Also Read: Twitter पर अचानक घट गए हैं फॉलोअर्स? टेंशन न लें, ये हो सकती है वजह

Next Article

Exit mobile version