Loading election data...

Twitter के नये नाम X पर Elon Musk को हो सकती है मुश्किल, जानें कहां फंसेगा पेच

Twitter New Logo X - नये लोगो को लेकर ट्विटर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. असल में बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट और मेटा सहित कई अन्य कंपनियों के पास पहले से ही X के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हैं.

By Rajeev Kumar | July 26, 2023 10:12 PM
an image

Elon Musk Legal Trouble on Twitter New Logo X : एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को रीब्रांड कर दिया है. ट्विटर का नाम बदलकर अंग्रेजी का अक्षर ‘एक्स’ (X) करने का फैसला उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा सकता है. जी हां, एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का नया लोगो X (Twitter New Logo X) जारी किया है. नये लोगो को लेकर ट्विटर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. असल में बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट और मेटा सहित कई अन्य कंपनियों के पास पहले से ही X के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज और मनोरंजन, गेमिंग और एप्लिकेशन डेवलपमेंट क्षेत्र में सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज के लिए X लोगो को पहले से रजिस्टर्ड करा रखा है. ऐसे में ट्विटर के एक्स नाम और लोगो को लेकर विवाद होने की पूरी संभावना है. ऐसे में एलन मस्क को एक्स की जगह कोई दूसरा नाम और लोगो सोचना पड़ सकता है.

विवाद होने की पूरी संभावना

मेटा, माइक्रोसॉफ्ट सहित कई कंपनियों की ओर से X लेटर को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के तहत दर्ज कराया गया है. इसका मतलब यह कि कई सारी कंपनियां पहले से इस नाम और लोगो पर दावा कर रही हैं. ऐसे में ट्विटर के एक्स नाम और लोगो को लेकर विवाद होने की पूरी संभावना है. ऐसे में हो सकता है कि एलन मस्क को एक्स की जगह कोई दूसरा नाम और लोगो सोचना पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क प्लैटफॉर्म में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. मस्क ने ट्विटर की पहचान बदलने के साथ ही उसका नाम भी बदलकर X कर दिया है. गौरतलब है कि ट्विटर का नया लोगो एक सामान्य यूनिकोड कैरेक्टर जैसा है. इसे ‘मैथेमैटिकल डबल स्ट्रक कैपिटल X’ के रूप में जाना जाता है, जिसे मार्च, 2001 में यूनिकोड में जोड़ा गया. यूनिकोड एक अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटिंग स्टैंडर्ड है, जिसमें प्रत्येक अक्षर या प्रतीक का एक विशिष्ट संख्यात्मक मान होता है. इसका उपयोग सभी प्लैटफॉर्म्स पर किया जा सकता है.

Also Read: Twitter Logo: ट्विटर से ‘उड़ गई’ नीली चिड़‍िया, कंपनी का नया लोगो बना ‘X’, एलन मस्‍क ने कही यह बात

माइक्रोसॉफ्ट के पास X ट्रेडमार्क 2003 से, मेटा का X लोगो 2019 से

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के पास 2003 से एक्सबॉक्स वीडियो गेम सिस्टम के कम्यूनिकेशन से संबंधित एक X ट्रेडमार्क है. दूसरी ओर, मेटा का X लोगो 2019 में रजिस्टर्ड कराया गया था. मेटा का X अंदर की तरफ घूमा हुआ गोल सिरों वाले सफेद और नीले 2 तीरों जैसा है, वहीं ट्विटर का X काले और सफेद रंग के साथ कोणीय डिजाइन में है. ट्विटर को चुनौती का सामना इसलिए भी करना पड़ सकता है क्योंकि वह मेटा की तरह सोशल नेटवर्किंग उद्देश्यों के लिए अपने X का उपयोग करना चाहती है. ट्विटर का नया लोगो एक सामान्य यूनिकोड कैरेक्टर जैसा है. इसे ‘मैथेमैटिकल डबल स्ट्रक कैपिटल X’ के रूप में जानते हैं, जिसे मार्च, 2001 में अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटिंग स्टैंडर्ड यूनिकोड में जोड़ा गया.

Exit mobile version