Elon Musk ने सुधार ली अपनी गलती? Threads के लॉन्च होते ही तुरंत बदल दिया Twitter का यह नियम
Twitter New Rules - एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर नये नियम बनाये. इनके तहत ट्विटर पर पढ़े जानेवाले ट्वीट्स की सीमा तय कर दी गई. ये लिमिट्स ट्विटर के वेरीफाइड यूजर्स, अनवेरीफाइड यूजर्स और नये यूजर्स के लिए अलग-अलग हैं. अब एलन मस्क ने ट्विटर का यह नियम चुपके से बदल डाला है.
Elon Musk Twitter News : दुनिया के सबसे अमीर शख्स (Richest Man in World) एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) को लेकर लगातार कोई न कोई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नॉन-ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट देखने पर रोक लगा दी थी. इसका मतलब ट्विटर के कंटेंट तभी देखे जा सकते हैं, जब कोई साइन-इन करेगा. अब एलन मस्क ने ट्विटर का यह नियम चुपके से बदल डाला है. बताया जाता है कि एलन मस्क ने रातोंरात यह कदम ट्विटर के राइवल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म थ्रेड्स (Threads) के लॉन्च होने के बाद उठाया है.
ट्विटर के नये नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर नये नियम बनाये. इनके तहत ट्विटर पर पढ़े जानेवाले ट्वीट्स की सीमा तय कर दी गई. ये लिमिट्स ट्विटर के वेरीफाइड यूजर्स, अनवेरीफाइड यूजर्स और नये यूजर्स के लिए अलग-अलग हैं. ट्विटर के इस नये नियम को मस्क ने अस्थायी बताया था. मस्क के अनुसार, ट्विटर से इतना डेटा बाहर निकल रहा था कि सामान्य यूजर्स को मिलनेवाली सर्विसेज पर इसका नेगेटिव असर पड़ रहा था. अब मस्क ने ट्विटर के ट्वीट्स पढ़ने के लिए साइन-इन जरूरी होने के नियम में ढील दी है. माना जा रहा है कि इन नियमों से कंपनी को रेवेन्यू लॉस का खतरा था.
Temporary emergency measure. We were getting data pillaged so much that it was degrading service for normal users!
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2023