Loading election data...

Twitter के प्रतिद्वंद्वी Koo ऐप का यूजरबेस पहुंचा 1.5 करोड़ के करीब, ये है आगे का प्लान

Koo, Twitter, Social Media: मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Koo के यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.5 करोड़ (15 मिलियन) के करीब पहुंच गई है. इसमें से 50 लाख यूजर्स पिछली तिमाही के दौरान जुड़े हैं. कंपनी के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 1:36 PM
an image

Koo, Twitter, Social Media: मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Koo के यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.5 करोड़ (15 मिलियन) के करीब पहुंच गई है. इसमें से 50 लाख यूजर्स पिछली तिमाही के दौरान जुड़े हैं. कंपनी के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने यह जानकारी दी है.

राधाकृष्ण ने कहा कि कू भारतीय बाजार में अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी और अधिक से अधिक यूजर्स को जोड़ेगी. जून, 2022 के बाद कंपनी की एक नये बाजार दक्षिण-पूर्व एशिया में उतरने की योजना है.

Also Read: Koo बन रहा नंबर 1 हिंदी माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म, कुल 1 करोड़ यूजर्स में से आधे कर रहे हिंदी में बात

राधाकृष्ण ने कहा कि भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब तक ऐप्लीकेशन को लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें से 50 लाख डाउनलोड पिछली तिमाही के दौरान हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब नाइजीरिया के बाजार में भी प्रवेश कर लिया है और कू वहां अच्छी तरह से बढ़ रही है. हम इस समय नाइजीरिया के सांस्कृतिक पहलुओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

बताते चलें कि यह एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म है और ट्विटर का भारत में सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है. इस ऐप को राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने साल 2020 के मार्च महीने में शुरू किया था. लॉन्चिंग के सिर्फ 18 महीने में ऐप ने 1 करोड़ यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था. Koo ऐप हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बांग्ला और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में उपलब्ध है.

Also Read: KOO ऐप के डाउनलोड्स का आंकड़ा एक करोड़ के पार, अगले एक साल में 10 करोड़ का लक्ष्य

Exit mobile version