Loading election data...

Twitter के देसी ऑप्शन Koo का भारत में बढ़ रहा क्रेज, मिला सरकार का साथ

Koo, Twitter, Made In India: अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को प्रतिस्पर्धा देने के लिए मेड इन इंडिया 'कू' (Koo) कमर कस रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'कू' (Koo) पर अपना अकाउंट बनाया है और जुड़ने के लिए अनुरोध भी किया. इस ऐप को 10 महीने पहले शुरू किया गया था और इसने भारत सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर ऐप प्रतिस्पर्धा जीती है. Koo ऐप की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 11:28 AM

Koo, Twitter, Made In India: अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को प्रतिस्पर्धा देने के लिए मेड इन इंडिया ‘कू’ (Koo) कमर कस रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ (Koo) पर अपना अकाउंट बनाया है और जुड़ने के लिए अनुरोध भी किया. इस ऐप को 10 महीने पहले शुरू किया गया था और इसने भारत सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर ऐप प्रतिस्पर्धा जीती है. Koo ऐप की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं.

आपको बता दें कि भारत में विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स के विकल्प की तलाश जारी है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट के विकल्प के तौर पर पिछले साल Tooter नाम से एक वेबसाइट लॉन्च हुई और अब Koo App ट्विटर के विकल्प के तौर पर तहलका मचा रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा, कई अन्य मंत्रियों और सरकारी मंत्रालयों ने भी ‘कू’ ऐप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. घरेलू कंपनी ने यह जानकारी दी.

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय तथा कुछ अन्य सरकारी विभागों ने घरेलू माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू पर अपने खाते खाले हैं. कुछ ट्वीट और खातों को प्रतिबंधित करने के सरकार के निर्देशों का अनुपालन ट्विटर द्वारा नहीं करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

Also Read: Farmers Protest पर Modi सरकार और Twitter के बीच क्यों छिड़ गई रार, यहां समझे पूरा मामला

‘कू’ ने कहा कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, माई गॉव, डिजिटल इंडिया, इंडिया पोस्ट, नेशनल इनफाॅर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी, कॉमन सर्विस सेंटर, उमंग ऐप, डिजी लॉकर, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के हैंडल का सत्यापन किया है.

‘कू’ ने एक बयान में कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के कुछ प्रमुख संगठनों ने भारत के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू पर अपने खाते खोले हैं. यह कदम ट्विटर के खिलाफ एक रणनीतिक प्रतिक्रिया है. बता दें कि पिछले दिनों ट्विटर ने 257 ट्वीट और ट्विटर खातों को प्रतिबंधित करने के सरकार के निर्देश का अनुपालन नहीं किया. इनके जरिये किसान नरसंहार से जुड़े ट्वीट किये गये.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: WhatsApp, Signal, TikTok, Facebook को पीछे छोड़ Telegram बना नंबर वन App

Next Article

Exit mobile version