Twitter Spaces News: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह एक ऑडियो चैट रूम्स फीचर को जल्द ही अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म में शामिल कर सकती है.
अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि वेब यूजर्स के लिए स्पेसेस (Twitter Spaces) फीचर की डेवेलपमेंट जारी है.
Twitter is working on @TwitterSpaces preview cards for the web app pic.twitter.com/wDaYfEGbCO
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) April 1, 2021
ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग (Jane Manchun Wong) ने ट्वीट के जरिये एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले ट्विटर स्पेसेस को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया था.
हालांकि इसमें स्पीकर सीमित संख्या में होते हैं, जबकि ऑडियंस अधिक होती है. बातचीत के दौरान स्पीकर बोलने के लिए इस फीचर की मदद से अपना हाथ उठा कर सवाल पूछ सकते हैं.
यह प्लैटफॉर्म बहुत हद तक किसी रेडियो टॉक शो जैसा है.