15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter ने Elon Musk के खिलाफ दायर किया मुकदमा, 44 बिलियन डॉलर डील से पीछे हटने का है मामला

Elon Musk के खिलाफ Twitter ने डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर किया मुकदमा, 8 जुलाई को एलन मस्क ने कैंसिल की थी 44 अरब डॉलर की डील.

Twitter vs Elon Musk: हाल ही में Elon Musk ने Twitter के साथ अपनी डील को कैंसिल कर दी है. इस डील के कैंसिल होने के बाद Twitter ने Elon Musk पर मुकदमा दायर करने की बात कही थी. Twitter ने 13 जुलाई को Elon Musk के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter ने Musk पर पाखंडी होने का आरोप लगाया है. यह आरोप उनपर 44 बिलियन डॉलर डील से पीछे हटने के बाद लगाया गया था.

मुकदमे के पीछे यह हो सकती है वजह

Twitter की तरफ से इस मुक़दमे को दायर किये जाने एक बाद हम यह तो समझ चुके हैं कि लड़ाई काफी लम्बी चलने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter, Elon Musk को इस डील से पीछे हटने से रोकने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर रहा है. दायर किये गए मुकदमे में बताया गया है कि Elon Musk को आगे किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने से रोकने, अपने कानूनी दायित्वों को पूरा न करने की वजह से उनपर यह मुकदमा किया गया है.

Elon Musk के डील तोड़ने की वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो Elon Musk ने Twitter से प्लैटफॉर्म पर मौजूद फेक अकाउंट्स की जानकारी मांगी थी. लेकिन, कंपनी ने Elon Musk के सामने गलत रिपोर्ट्स पेश किये थे. Musk ने इसके बाद 8 जुलाई को अपने और Twitter के बीच इस डील को तोड़ने की घोषणा की थी. न्यू यॉर्क की लॉ फर्म वाचटेल , लिप्टन और रोसेन एंड काट्ज ने Elon Musk पर आरोप लगाते हुए उनपर डील से बचने का आरोप लगाया.

अप्रैल के महीने में हुई थी डील

Elon Musk ने Twitter के साथ इस डील को अप्रैल के महीने में अंजाम दिया था. डील के मुताबिक Elon Musk को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से Twitter को 44 बिलियन डॉलर का भुगतान करना था. लेकिन, मई के महीने में Elon Musk की तरफ से इस डील पर रोक लगा दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें