Loading election data...

Twitter ने भारतीय प्रतिद्वंद्वी Koo का अकाउंट किया सस्पेंड, तो हो गया बवाल…

Elon Musk Suspend Koo Mastodon Twitter Handle - ट्विटर ने कू का हैंडल @kooeminence को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया. कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंपनी के को-फाउंडर मयंक बिदावतका (Mayank Bidawatka) ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा कि एलन मस्क ट्विटर को बर्बाद कर रहे हैं.

By Rajeev Kumar | December 17, 2022 4:29 PM
an image

Twitter vs Koo: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्लैटफॉर्म कू (Koo) का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया है. खबरों के अनुसार, ट्विटर ने कू का हैंडल @kooeminence को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया. कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंपनी के को-फाउंडर मयंक बिदावतका (Mayank Bidawatka) ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा कि एलन मस्क ट्विटर को बर्बाद कर रहे हैं. ट्विटर अब ओपन प्लैटफॉर्म नहीं, बल्कि एक पब्लिशर बन कर रह गया है. उन्होंने एलन मस्क पर तंज कसते हुए कहा, आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?

Twitter Suspends Koo & Mastodon from its platform

Koo और Mastodon को Twitter ने अपने प्लैटफॉर्म से हटाया

आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से वह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. एलन मस्क ट्विटर में तकरीबन हर रोज कुछ न कुछ उलट-पलट कर रहे हैं. इससे पहले, बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर वॉशिंगटन पोस्ट से लेकर सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स तक के कई बड़े पत्रकारों के ट्विटर हैंडल को निलंबित करने की खबरें आ चुकी हैं. इन्हें लेकर एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी कराया था. बता दें कि ट्विटर ने ‘कू’ ही नहीं, अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी ‘मैस्टोडॉन’ (Mastodon) का भी हैंडल अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है.

Also Read: Elon Musk का बड़ा ऐलान, Twitter से हट जाएगा सबका Blue Tick
Elon Musk and Twitter Criticised

एलन मस्क और ट्विटर की आलोचना

एलन मस्क ट्विटर की कमान संभालने के बाद से रोज नये फैसले ले रहे हैं. वह कंपनी की पुरानी पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं. कभी फ्री स्पीच के पैरोकार रहे मस्क, यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड कर रहे हैं. पत्रकारों और प्रतिद्वंदियों का अकाउंट सस्पेंड किये जाने के बाद लोग एलन मस्क और ट्विटर की आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्विटर और उसकी नीतियों पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इसके अलावा, एलन मस्क के ‘ट्विटर स्पेसेज’ बंद करने के फैसले की भी आलोचना हो रही है.

Exit mobile version