Twitter पर अब कर पाएंगे 2500 शब्दों में ट्वीट, नये फीचर की टेस्टिंग

जिस तरह से ट्विटर पर शब्द सीमा बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ट्विटर अब माइक्रो से फुल ब्लॉगिंग साइट में बदल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 1:03 PM

Twitter Word Limit: ट्विटर धीरे-धीरे ट्वीट करने की शब्द सीमा को बढ़ा रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शुरुआती दिनों में एक ट्वीट के लिए शब्दों की सीमा 140 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 280 कर दिया गया. अब कंपनी 2500 शब्दों की टेस्टिंग कर रही है.

ट्विटर पर शब्द सीमा बढ़ने को लेकर इस नये फीचर की जानकारी एक ट्वीट से मिली है. वहीं, ट्विटर की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन जिस तरह से ट्विटर पर शब्द सीमा बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ट्विटर अब माइक्रो से फुल ब्लॉगिंग साइट में बदल रहा है.

Twitter Write नाम के वेरिफाइड हैंडल से एक जिफ (GIF) फाइल को ट्वीट किया गया है, जिसमें ट्विटर में Write नाम से मेन्यू जुड़ा नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर क्लिक करके आप लंबा ब्लॉग लिख सकते हैं. नये फीचर के आने के बाद किसी ब्लॉग की तरह ट्विटर पर भी कवर फोटो के साथ 2500 शब्दों में ब्लॉग लिखा जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, नये फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका और कनाडा में चल रही है.

Also Read: Twitter Update: अब ट्विटर पर भी मिलेंगे Instagram जैसे फीचर्स, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Next Article

Exit mobile version