Twitter Cricket Tab : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए एक नया टैब लेकर आ आ रहा है, जिसमें उन्हें क्रिकेट की दुनिया में हो रही सारी हलचल की जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी. Twitter अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस नये टैब की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें उन्हें क्रिकेट की दुनिया की ताजातरीन जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी.
क्रिकेट का अलग टैब
ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस टैब से यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर बेहतर क्रिकेट एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां क्रिकेट फैन्स को एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट, स्कोरकार्ड और अन्य इंटरैक्टिव विजेट्स के माध्यम से रीयल-टाइम मैच अपडेट मिलेगा.
इंडिया ओनली क्रिकेट
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर एंड्रॉयड पर ‘इंडिया ओनली क्रिकेट’ नाम से एक नये टैब का परीक्षण कर रही है. कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस टैब का उद्देश्य केवल क्रिकेट से संबंधित प्रासंगिक, विशेष और ट्विटर पर सबसे पहले सामग्री उपलब्ध कराना है.
Also Read: Twitter यूजर्स को भी मिलेगी पॉडकास्ट की सुविधा, जल्द आ रहा नया फीचर
सबसे अच्छी जानकारी एक मंच पर
ट्विटर ने बताया कि यह टैब क्रिकेट के बारे में सबसे अच्छी जानकारी को एक मंच पर लाएगा. इसके जरिये प्रशंसक विशेष वीडियो सामग्री, स्कोरकार्ड और अन्य सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. कंपनी ने कहा, हर रोज लोग अपनी पसंद के क्षेत्र में क्या चल रहा है, जानने के लिए ट्विटर पर आते हैं.
75 प्रतिशत ट्विटराटी क्रिकेट फैन
लोगों की कई रुचियों में से एक क्रिकेट के बारे में भी जानकारी रखना है. भारत में मंच पर 75 प्रतिशत लोग क्रिकेट प्रशंसकों के रूप में पहचान रखते हैं. कंपनी के अनुसार, जनवरी 2021 और जनवरी, 2022 के बीच ट्विटर पर 44 लाख भारतीयों ने क्रिकेट के बारे में 9.62 करोड़ ट्वीट साझा किये. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Elon Musk कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं? Twitter पर पता चल गया