Twitter ला रहा कमाल का फीचर, अब अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे Tweets

Twitter, Twitter automatic translation feature, Automatic translation for tweets, Twitter upcoming tweets, new feature, automatic translation, Tweet: Twitter यूजर्स बहुत जल्द सभी tweets को अपनी भाषा में बढ़ सकेंगे. दरअसल ट्विटर में बहुत जल्द एक नया फीचर शामिल होगा, जो सभी ट्वीट्स को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट कर देगा. इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले कुछ समूहों के साथ ब्राजील में शुरू की गई है. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इससे यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ट्वीट्स को पढ़ पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 11:14 PM
an image

Twitter testing automatic translation for Tweets: Twitter यूजर्स बहुत जल्द सभी tweets को अपनी भाषा में बढ़ सकेंगे. दरअसल ट्विटर में बहुत जल्द एक नया फीचर शामिल होगा, जो सभी ट्वीट्स को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट कर देगा.

इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले कुछ समूहों के साथ ब्राजील में शुरू की गई है. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इससे यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ट्वीट्स को पढ़ पाएंगे.

आपको बता दें कि Twitter पर ट्रांसलेशन का विकल्प पहले से ही दिया गया है लेकिन ये ऑटोमैटिक नहीं है. फिलहाल ये सिर्फ Inline ट्रांसलेशन को ही सपोर्ट करता है. लेकिन इस नये फीचर के आने के बाद में ब्राजील के यूजर्स अंग्रेजी के सभी ट्वीट्स पुर्तगाली भाषा में देख सकेंगे और यह अपने आप ही ट्रांसलेट हो जाएंगे.

Also Read: Twitter पर आया नया फीचर, अब बोलकर भी कर सकेंगे Tweet

इसके अलावा, ट्विटर एक और फीचर भी जोड़ने जा रहा है जो यूजर्स के लिए काम की चीज है. यूजर्स अपनी हर पोस्ट में अब Retweets को Quotes के साथ देख सकेगा, जिसे पहले Retweets with comments के रूप में जानते थे. नये फीचर में ट्वीट के नीचे quote retweets अब Quotes के रूप में दिखेगा. जैसे कि retweets और likes दिखते हैं.

Exit mobile version