13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter यूजर्स को जल्द मिलेगा Upvote और Downvote बटन, एक्सपीरिएंस होगा मजेदार

twitter testing upvote and downvote button on tweets: ट्विटर ने ट्वीट किया है कि iOS यूजर्स के लिए upvote और downvote नाम से दो नये विकल्प ऐड किये गए हैं. ट्वीट के नीचे अपवोट और डाउनवोट के नये ऑप्शंस दिखेंगे.

Twitter Testing Upvote and Downvote Button on Tweets: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नये फीचर पर काम कर रहा है. ट्विटर ने ट्वीट के जरिये बताया है कि iOS यूजर्स के लिए upvote और downvote नाम से दो नये विकल्प इसमें ऐड किये गए हैं.

ट्विटर पर यूजर्स को अब ट्वीट के नीचे अपवोट और डाउनवोट के नये ऑप्शंस दिखेंगे. कंपनी का कहना है कि डाउनवोट सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया जाएगा, केवल ट्वीट पोस्ट करने वाला यूजर ही इसे देख सकता है. वहीं, अपवोट पसंद के रूप में नजर आएंगे.

ट्विटर के अपवोट और डाउनवोट बटन ट्वीट के नीचे की ओर शो होंगे. इन्हें टेस्टिंग के तौर पर कुछ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है. आपको बता दें कि इस तरह का फीचर पहले ही Quora और Reddit पर मौजूद है. यूट्यूब पर भी डिसलाइक बटन दिया जा रहा है. ट्विटर ने यह भी कहा है कि नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है, इसे फाइनल होने में वक्त लग सकता है.

Also Read: Twitter ने सस्पेंड किये 18 हजार अकाउंट, 133 पोस्ट पर लिया एक्शन, नये IT नियमों के तहत सौंपी कम्प्लायंस रिपोर्ट

अपवोट और डाउनवोट बटन के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक और नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद आप गूगल अकाउंट से भी ट्विटर पर लॉगिन कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पेश किया जाएगा.

Also Read: Twitter पर आया Quote Tweet फीचर, रोचक होगा माइक्रो ब्लॉगिंग का अनुभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें