10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वैक्सीन के संबंध में गलत जानकारी ट्वीट करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित गलत जानकारी ट्विटर से हटाई जाएगी. इस संबंध में ट्विटर की ओर से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि वह अपनी साइट से कोविड-19 यानी कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधी गलत जानकारी हटाना शुरू करेगा.Twitter to ban harmful false claims ,coronavirus vaccinations

कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित गलत जानकारी ट्विटर से हटाई जाएगी. इस संबंध में ट्विटर की ओर से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि वह अपनी साइट से कोविड-19 यानी कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधी गलत जानकारी हटाना शुरू करेगा.

ट्विटर ने कहा है कि वायरस के वास्तविक नहीं होने का दावा करने वाली, वैक्सीन के प्रभाव संबंधी दावों का खंडन करने वाली और वैक्सीनेशन का इस्तेमाल लोगों को नुकसान पहुंचाने या नियंत्रित करने के लिए किए जाने के बेबुनियाद दावे करने जैसी पोस्ट को हटाने का काम किया जाएगा.

ट्विटर ने कहा कि वह आने वाले बुधवार से नई नीति लागू करेगा. यदि लोग नियमों का उल्लंघन करके ट्वीट करते हैं, तो उन्हें डिलीट करने से वो नहीं चूकेगा. आपको बता दें कि फेसबुक और यूट्यूब ने भी वैक्सीन के संबंधी गलत जानकारी हटाने का ऐलान किया है.

Also Read: ‘कैकेयी के बाद कौन मां षड्यंत्र से बेटे को गद्दी दिलवाना चाहती है’, नरोत्तम मिश्रा का सोनिया गांधी पर कटाक्ष, देखें VIDEO

गौर हो कि ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं, जब अमेरिका में कोरोना वायरस का वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है, जो कि देश के इतिहास का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम है. ऐसे में कई लोग वैक्सीनेशन को लेकर हिचकिचा रहे हैं और कई लोग टीकों के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं.

इस बीच आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को तीन लाख के पार हो गई थी.

Posted BY : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel