कोरोना वैक्सीन के संबंध में गलत जानकारी ट्वीट करने से पहले जान लें ये जरूरी बात
कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित गलत जानकारी ट्विटर से हटाई जाएगी. इस संबंध में ट्विटर की ओर से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि वह अपनी साइट से कोविड-19 यानी कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधी गलत जानकारी हटाना शुरू करेगा.Twitter to ban harmful false claims ,coronavirus vaccinations
कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित गलत जानकारी ट्विटर से हटाई जाएगी. इस संबंध में ट्विटर की ओर से बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि वह अपनी साइट से कोविड-19 यानी कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधी गलत जानकारी हटाना शुरू करेगा.
ट्विटर ने कहा है कि वायरस के वास्तविक नहीं होने का दावा करने वाली, वैक्सीन के प्रभाव संबंधी दावों का खंडन करने वाली और वैक्सीनेशन का इस्तेमाल लोगों को नुकसान पहुंचाने या नियंत्रित करने के लिए किए जाने के बेबुनियाद दावे करने जैसी पोस्ट को हटाने का काम किया जाएगा.
ट्विटर ने कहा कि वह आने वाले बुधवार से नई नीति लागू करेगा. यदि लोग नियमों का उल्लंघन करके ट्वीट करते हैं, तो उन्हें डिलीट करने से वो नहीं चूकेगा. आपको बता दें कि फेसबुक और यूट्यूब ने भी वैक्सीन के संबंधी गलत जानकारी हटाने का ऐलान किया है.
गौर हो कि ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं, जब अमेरिका में कोरोना वायरस का वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है, जो कि देश के इतिहास का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम है. ऐसे में कई लोग वैक्सीनेशन को लेकर हिचकिचा रहे हैं और कई लोग टीकों के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं.
इस बीच आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को तीन लाख के पार हो गई थी.
Posted BY : Amitabh Kumar