15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter बंद कर रहा है यह लाइव स्ट्रीमिंग ऐप, जानिए क्या है वजह और क्या होगा आगे?

Twitter to Shut Down Periscope Streaming App: अगर आप माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) साइट ट्विटर (Twitter) पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) ऐप पेरिस्कोप (Periscope) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश और परेशान कर सकती है क्योंकि जल्द ही यह ऐप बंद होनेवाला है.

Twitter to Shut Down Periscope Streaming App: अगर आप माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) साइट ट्विटर (Twitter) पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) ऐप पेरिस्कोप (Periscope) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश और परेशान कर सकती है क्योंकि जल्द ही यह ऐप बंद होनेवाला है.

ट्विटर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बहुत कम लोग ही अब Periscope का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में इस ऐप पर मेहनत करना बेकार है. Periscope को मार्च 2021 तक ऐपल के ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा.

बता दें कि ट्विटर ने साल 2015 में Periscope ऐप को खरीदा था. एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) के लिए पेरिस्कोप ऐप केवन बेकपोर (Kayvon Beykpour) और जो बर्नस्टीन (Joe Bernstein) द्वारा विकसित किया गया था.

Also Read: Twitter पर आपका अकाउंट भी होगा Blue Tick, जानिए इसके बारे में सबकुछ

ट्विटर ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि Periscope को मेनटेन रखना अब कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है. इस ऐप का इस्तेमाल अब न के बराबर लोग कर रहे हैं. ऐसे में अब इस प्लेटफॉर्म को इसी हालत में छोड़ना ही सही फैसला है. कंपनी का कहना है कि इस बात की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी.

बता दें कि मार्च 2021 में इसे ऐप से हटा दिया जाएगा, हालांकि Periscope के जरिये जो लाइव स्ट्रीमिंग हुई है, वो मौजूद रहेंगी आप चाहें तो इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं. वहीं लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आप ट्विटर के लाइव फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वहीं, ट्विटर ने 2020 के बेस्ट ट्वीट और हैशटैग के बारे में भी जानकारी दी है जिसमें #covid19 को 2020 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड और उनके नाम का हैशटैग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद हाथरस कांड और अनुष्का शर्मा की प्रेग्रेंसी सबसे ज्यादा लाइक पाने वाले ट्वीट बने.

Also Read: Twitter Engagements में पीएम मोदी अव्वल, बॉलीवुड में सोनू सूद टॉप पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें