Twitter की नयी प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू, जानें क्‍या हैं बड़े बदलाव

Twitter Privacy Policy Update: माइक्रोब्लाॅगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने सेवा शर्तों (terms of service) और निजता नीति (privacy policy) में कई बदलाव किये हैं, जो आज से यानी 19 अगस्त, 2021 से प्रभावी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 12:57 PM

Twitter Privacy Policy Update: माइक्रोब्लाॅगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने सेवा शर्तों (terms of service) और निजता नीति (privacy policy) में कई बदलाव किये हैं, जो आज से यानी 19 अगस्त, 2021 से प्रभावी हो गए हैं. माइक्रोब्लाॅगिंग प्लैटफाॅर्म ने निजता नीतियों में बदलाव के संबंध में पिछले दिनों एक ब्लाॅग के बारे में जानकारी दी थी.

Twitter ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर दिया है. ट्विटर ने पिछले कुछ महीनों में कई नयी सुविधाएं और सेवाएं विकसित की हैं. इन सुविधाओं और सेवाओं के संचालन के लिए कंपनी ने अपनी सेवा शर्तों एवं निजता नीति में भी कई बदलाव किये हैं, जो 19 अगस्त 2021 से प्रभावी हो चुके हैं.

Space सेक्शन से शेयर होगी ज्यादा जानकारी

Twitter अपने Space सेक्शन से ज्यादा जानकारी शेयर करेगा. यह Space से डेटा को एनालाइज करके ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन देगा. इससे वह ट्विटर रूल्स के पोटेंशियल वाॅयलेशन को रिव्यू कर सकेगा. ट्विटर ने यह साफ किया है कि वह किसी यूजर की निजी सूचनाएं नहीं बेचती. नयी निजता नीति में यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है कि किस प्रकार यूजर की सूचना सुरक्षित है.

Also Read: Twitter New Feature: भ्रामक ट्वीट्स को रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, जानें क्या है तैयारी
Twitter यूजर्स के डेटा का क्या करेगा?

WhatsApp की ही तरह Twitter नये बदलावों को लेकर पिछले कुछ दिनों से यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशन भेज रही है. पॉप-अप नोटिफिकेशन में बदलाव के बारे में बताया जा रहा है. ट्विटर ने अपटेडेड पॉलिसी पेज पर कहा है कि वह यूजर्स से ली गई जानकारी का इस्तेमाल उनके अकाउंट को सेफ रखने और रेलेवेंट ट्वीट्स, पीपल टू फॉलो, इवेंट्स और एेड्स दिखाने में करेगी.

Twitter यूजर्स को शेयर करना होगा पर्सनल डेटा

नयी प्राइवेसी पॉलिसी के लागू होने से Twitter यूजर्स के पर्सनल डेटा को कलेक्ट कर सकता है. इसमें वह यूजर्स के डिवाइस, IP एड्रेस जैसे डेटा को कलेक्ट कर सकता है. रजिस्टर्ड यूजर्स को ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, एड्रेस बुक कॉन्टैक्ट और एक पब्लिक प्रोफाइल शेयर करना होगा. Twitter यूजर्स को स्पैम से बचाने के लिए उनके डायरेक्ट मैसेज को भी स्कैन कर सकता है.

Also Read: Twitter यूजर्स को जल्द मिलेगा Upvote और Downvote बटन, एक्सपीरिएंस होगा मजेदार

Next Article

Exit mobile version