Twitter यूजर्स को भी मिलेगी पॉडकास्‍ट की सुविधा, जल्‍द आ रहा नया फीचर

Twitter Podcast Feature: पॉडकास्ट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी इस ऑडियो फीचर को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 5:56 AM
an image

Twitter Podcast Feature : इन दिनों पॉडकास्ट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी इस ऑडियो फीचर को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है. ट्विटर का लाइव ऑडियो प्रॉडक्ट Spaces बीते दो वर्षों में तेजी से पॉपुलर हुआ है. इसे देखते हुए अब कंपनी एक और ऑडियो फीचर की सौगात अपने यूजर्स को देने जा रही है.

बॉटम बार मेन्यू में माइक्रोफोन आइकॉन

ट्विटर का पॉडकास्‍ट फीचर (Twitter Podcast) एक इंडिपेंडेंट फीचर होगा या स्‍पेस का ही विस्‍तार होगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. रिसर्च इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने इस नये फीचर को स्‍पॉट किया है. उन्‍होंने इसका एक स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें ऐप के बॉटम बार मेन्यू में एक माइक्रोफोन आइकॉन दिख रहा है. इस पर टैप करते ही यूजर्स को ‘पॉडकास्ट्स’ पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. हालांकि, पॉडकास्ट टैब सभी यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होने में अभी कुछ समय लग सकता है.

स्पेसेज से जुड़ सकता है टैब

आपको बता दें कि ट्विटर साल 2020 में क्लबहाउस ऑडियो (clubhouse audio) ऐप की तर्ज पर स्‍पेस फीचर लायी थी. इसे यूजर्स ने बहुत पसंद किया है. सोशल पॉडकास्ट प्लैटफॉर्म ब्रेकर का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर ने ऑडियो आधारित अपनी सेवाओं में कई बदलाव किये हैं. कंपनी पॉडकास्ट को सपोर्ट करने के साथ क्रिएटर्स को पैसे कमाने के नये मौके दे सकती है.

Also Read: Elon Musk कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं? Twitter पर पता चल गया

Exit mobile version