Audi Q8 e-tron के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 600 किलोमीटेर

Audi Q8 e tron के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 करोड़ रुपये है. कंपनी का दावा है कि 0 से 5 सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर की रफ्तार से ये कार चलेगी.

By Abhishek Anand | August 19, 2023 11:12 AM
an image

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी रेज प्रस्तुत करते हुए Audi Q8 e tron के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 करोड़ रुपये है. कंपनी का दावा है कि 0 से 5 सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर की रफ्तार से ये कार चलेगी. आइए आपको इस नई लग्जरी कार की कंप्लीट जानकारी देते हैं.

Audi Q8 e-tron: वेरिएंट और कीमत

  • Audi Q8 50 ई-ट्रॉन – 1.13 करोड़ रुपये

  • Audi Q8 55 ई-ट्रॉन – 1.26 करोड़ रुपये

  • Audi Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन – 1.18 करोड़ रुपये

  • Audi Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन – 1.30 करोड़ रुपये

Audi Q8 e-tron: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन 

ऑडी ने इस कार में 114kWh बैटरी मौजूद है. ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन की एक बार चार्ज करने पर (WLTP प्रमाणित) 600 किमी तक चल सकती है ऐसा दावा कंपनी द्वारा किया जा रहा है. ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज (डब्ल्यूएलटीपी प्रमाणित) पर 505 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं. ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में फ्रेश डिजाइन, बेहतर प्रदर्शन, बड़ी बैटरी और बेहतर ड्राइव रेंज है.

टॉर्क

ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन में डुअल मोटर हैं, प्रत्येक एक्सेल में एक, जो 402bhp की कंबाइंड पावर और 664Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जबकि Q8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई- ट्रॉन 95kWh बैटरी पैक के साथ 335bhp और 664Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी चार पहियों पर पावर पहुंचाई जाती है और ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं, जबकि ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन को 6.0 सेकंड का समय लगता है

चार्जिंग टाइम सिर्फ 30 मिनट 

ऑडी का कहना है कि सभी चार मॉडलों को 22kW AC और 170kW DC पावर तक चार्ज किया जा सकता है जबकि 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 26 मिनट और 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 31 मिनट लगते हैं.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Exit mobile version