भारत में अब कैब दौड़ाएगा अदाणी ग्रुप, उबर के साथ साझेदारी की तैयारी
Uber-Adani Alliance: भारत में उबर कैब सेवा को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलना चाहती है. उसने 2040 से कैब सर्विस में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने की घोषणा की है.
Uber-Adani Alliance: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी का अदाणी ग्रुप अब भारत में कैब सर्विस क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है. इसके लिए वह राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ साझेदारी करने की तैयारी में जुट गया है. ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के हवाले से मीडिया में खबर आ रही है कि उबर की कैब सर्विस को अदाणी वन के तहत लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. अदाणी वन की शुरुआत साल 2022 में की गई है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बीते 24 फरवरी 2024 को उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दारा खोसरोशाही से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ही उन्होंने अपने ग्रुप और राइड शेयरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी के बीच संभावित सहयोग के संकेत दे दिए थे.
Uber-Adani Alliance: गौतम अदाणी ने क्या ट्वीट
इस मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से ट्विट किया कि उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के साथ बातचीत काफी दिलचस्प रही. भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्ररेणादायी है. खासकर भारतीय ड्राइवरों के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए मैं दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य के सहयोग के लिए उत्साहित हूं.
Uber-Adani Alliance: शानदार बातचीत
गौतम अदाणी के ट्वीट के बाद उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने भी ट्वीटकर कहा कि उन्होंने बिल्कुल शानदार बातचीत के लिए नाश्ते पर पोर्ट-टू पॉवर ग्रुप के प्रमुख से मुलाकात की. उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हो रहे बदलाव में तेजी लाने के लिए मोबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर की प्रतिबद्धता के बारे में भी बात की.
Also Read: होंडा एक्टिवा से काफी सस्ता है Hero का यह स्कूटर, टंकी फुल करके भूल जाइए माइलेज
Uber-Adani Alliance: उबर कैब सर्विस में होगा बदलाव
खबर यह भी है कि भारत में उबर कैब सेवा को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलना चाहती है. उसने 2040 से पहले अपने कैब सर्विस में शामिल वाहनों के बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने की अपनी योजना की घोषणा की है. जीरो-एमिशन मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, उबर ने दिल्ली में अपनी पर्यावरण के अनुकूल ईवी सर्विस, उबर ग्रीन लॉन्च की है.
Also Read: किलर लुक में कहर ढा रही निसान मैग्नाइट Mini Fortuner, 6 लाख रुपये में फैमिली करेगी मौज!
Uber-Adani Alliance: उबर में बड़ा निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
उधर, अदाणी ग्रुप ने आने वाले 10 सालों में एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है. कंपनी, सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए 10 गीगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता और एक बड़े पैमाने पर सोलर फार्म बनाने की योजना बना रही है. इसके अलावा, यह ग्रुप बैटरी स्वैपिंग और ईवी चार्जिंग स्टेशनों में निवेश कर रहा है.