15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uber ने सरकारी कार्यालयों, एजेंसियों, PSU को टैक्सी सर्विस देने के लिए GeM Portal से किया करार

Mobile App आधारित कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Uber ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी जीईएम पोर्टल (GeM Portal) के साथ भागीदारी की है.

GeM Portal News: ऐप आधारित कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Uber ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी जीईएम पोर्टल (GeM Portal) के साथ भागीदारी की है. इसके तहत अब जल्द ही मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के कर्मचारी आधिकारिक उद्देश्य के लिए उबर से टैक्सी बुक (Uber Taxi Booking) कर सकेंगे.

ऐप आधारित कैब सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने सरकारी खरीद पोर्ट गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के साथ भागीदारी की है. इसके तहत अब जल्द ही मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के कर्मचारी आधिकारिक उद्देश्य के लिए उबर से टैक्सी बुक कर सकेंगे.

Also Read: GeM पोर्टल से खरीद के मामले में SBI ‘सुस्त’, केनरा बैंक सबसे आगे, पढ़ें पूरी खबर

एक अधिकारी ने बताया, यह एक तरह से कॉरपोरेट सेवा की तरह होगी. अभी हमने यह सेवा परीक्षण के तौर पर शुरू की है और धीरे-धीरे इसे सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और पीएसयू कर्मियों के लिए उपलब्ध होगी. हम इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. कंपनी निश्चित दर पर सेवा देगी और बुकिंग रद्द करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के कर्मियों को माल एवं सेवा की खरीद सुविधा देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने 2016 में जीईएम पोर्टल शुरू किया था. सरकारी विभागों में टैक्सी की मांग बढ़ रही है और सभी विभाग इस मद पर भारी व्यय करते हैं लेकिन अब इस सेवा का उपयोग कर वे काफी बचत कर सकेंगे. पोर्टल पर सबसे ज्यादा मांग के मामले में कैब और टैक्सी सेवा दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें