24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar In News: आपका आधार डेटा कोई चुरा न ले, इसके लिए UIDAI लेगा हैकर्स की मदद

Adhaar Data Security: आधार डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार टॉप हैकर्स की तलाश कर रही है, जो आधार डेटा सिक्योरिटी सिस्टम की तलाश कर सकें और खामियों का पता लगा सकें.

Aadhaar In News: आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. हालांकि सरकार हमेशा से ही आधार कार्ड (Adhaar Card) को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत रहती है. आपके आधार डेटा की सुरक्षा (Adhaar Data Security) को सुनिश्चित करने के लिए सरकार टॉप हैकर्स की तलाश कर रही है, जो आधार डेटा सिक्योरिटी सिस्टम की तलाश कर सकें और खामियों का पता लगा सकें. चुने गए हैकर्स को यूआईडीएआई (UIDAI) का सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोसिटरी (CIDR) स्टडी करने का मौका मिलेगा. यहीं पर भारतीयों की सारी जानकारी एकत्रित की गई है. UIDAI ने कहा कि आधार डेटा को CIDR में रखने का फैसला किया गया है जो काफी जिम्मेदारी का काम है.

हैकर्स लगाएंगे ऑनलाइन सिक्योरिटी सिस्टम की खामियों का पता

UIDAI यानी Unique Identification Authority of India 20 हैकर्स की तलाश कर रही है. UIDAI हैकर्स की मदद से अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी सिस्टम की खामियों के बारे में पता लगाएगी. इसी सिस्टम में 1 करोड़ 32 लाख भारतीयों का आधार डेटा सुरक्षित रखा गया है. सरकार इसे बिग बाउंटी प्रोग्राम (Big Bounty Program) का नाम दे रही है.

Also Read: Aadhaar के जरिये DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट और अपने डॉक्यूमेंट्स को करें सुरक्षित

UIDAI का CIDR स्टडी करने का मौका

नये प्रोग्राम में सरकार टॉप हैकर्स की तलाश कर रही है, जो आधार डेटा सिक्योरिटी सिस्टम की तलाश कर खामियों का पता लगाने में सक्षम हों. चुने गए हैकर्स को यूआईडीएआई का सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोसिट्री स्टडी करने का मौका मिलेगा. UIDAI की तरफ से यह पहले ही साफ कर दिया गया है कि उसका कोई भी पूर्व कर्मचारी इसमें भाग नहीं ले सकेगा. हैकर्स को UIDAI के साथ Non-Disclosure Agreement भी साइन करना होगा. जिन 20 हैकर्स का चयन किया जाएगा, उनके पास वैलिड आधार नंबर होना अनिवार्य होगा और वो भारतीय नागरिक ही होने चाहिए.

Also Read: Ration Card को Aadhaar से Online कराएं Link, ढेरों हैं इसके फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें