Unihertz Jelly Star: ये है दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे
world's smallest smartphone - यह दुनिया के सबसे छोटे स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसका साइज एटीएम कार्ड जितना है. इस फोन की डिजाईन ट्रांसपेरेंट है, जो Nothing Phone 1 से इंस्पायर्ड लगता है. आइए जानें इस अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल-
World’s Smallest Phone Unihertz Jelly Star Price and Features : आज के समय में जब लोग बड़ी से बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन तलाशते हैं और छह इंच स्क्रीन साइज से छोटे फोन पर मजा नहीं आता, ऐसे में अनोखे डिजाइन और आकार वाले मोबाइल फोन बनाने के लिए मशहूर यूनीहर्ट्ज कंपनी ने एक नया कारनामा कर दिखाया है. यूनीहर्ट्ज ब्रांड ने एंड्रॉयड 13 पर चलनेवाला जेली स्टार (Unihertz Jelly Star) नाम का एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है, जो केवल 3 इंच का है. यह दुनिया के सबसे छोटे स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसका साइज एटीएम कार्ड जितना है. इस फोन की डिजाईन ट्रांसपेरेंट है, जो Nothing Phone 1 से इंस्पायर्ड लगता है. आइए जानें इस अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों की डीटेल-
Unihertz Jelly Star Smartphone Features & Specifications
-
यूनीहर्ट्ज जेली स्टार स्मार्टफोन की लंबाई 95.1 एमएम, चौड़ाई 49.6 एमएम और मोटाई 18.7 एमएम है. वहीं फोन का वजन केवल 116 ग्राम है
-
यूनीहर्ट्ज जेली स्टार स्मार्टफोन में प्रॉसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी99 आॅक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करता है
-
यह फोन साईज में छोटा होने के साथ बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस है. इसमें 480 x 854 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 3 इंच की स्क्रीन दी गई
-
जेली स्टार स्मार्टफोन 8 जीबी रैम से लैस है, जो 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज सपोर्ट करता है. इस फोन में माइक्रो-एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है
-
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है
-
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,000 एमएएच बैटरी दी गई है.
Also Read: Redmi A2 Series के स्मार्टफोन्स अब हुए और किफायती, कीमत जानकर कहेंगे- वाह!
Unihertz Jelly Star Top Specs
-
3-inch LCD Display
-
MediaTek Helio G99
-
8GB RAM + 256GB Memory
-
48MP Rear + 8MP Selfie Camera
यूनीहर्ट्ज जेली स्टार स्मार्टफोन दुनिया के सबसे छोटे साईज वाले स्मार्टफोन्स में से एक है. फोन का यह मॉडल नथिंग फोन से इंस्पायर्ड है. इस फोन में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल पर इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बाहर से ही फोन के इंटर्नल पार्ट्स नजर आते हैं. इसमें एलईडी नोटिफिकेशन लाईट भी दी गई है. इस फोन को आसानी से मुठ्ठी में बंद किया जा सकता है. इसका साईज एटीएम कार्ड से छोटा है तथा माचिस की डिब्बी से थोड़ा बड़ा है.
Unihertz Jelly Star Price and Availability
छोटे साईज का यह स्मार्टफोन फिलहाल हाॅन्गकाॅन्ग में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी अनुसार 17 हजार रुपये के आसपास है. यह फोन रेड और ब्लू कलर में मार्केट में आया है. कंपनी ने यह फोन अनवील तो कर दिया है, लेकिन इसकी सेल की शुरुआत आने वाले महीनों में होगी. भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है.
Also Read: Rs 6,999 में लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला नया Nokia C12 Pro, जानें क्या है खास