24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget के सारे अपडेट्स पाएं इस मोबाइल ऐप पर, जानें डाउनलोड और इंस्टाॅल करने का तरीका

How To Downlaod and Install Union Budget Mobile App, Union Budget Mobile App, Budget Mobile App, Union Budget 2021, Nirmala Sitharaman, Modi Govt: Budget 2021 की महत्वपूर्ण घोषणाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget मोबाइल ऐप लाॅन्च किया है. इस ऐप को एंड्राॅएड और आईओएस, दोनों प्लैटफॉर्म के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. बजट वाले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाकर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

How To Downlaod and Install Union Budget Mobile App, Union Budget Mobile App, Budget Mobile App, Union Budget 2021, Nirmala Sitharaman, Modi Govt, Budget 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश करेंगी. इस बजट में आम आदमी से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए कई घोषणा की जाएंगी.

अगर आप घर से बाहर हैं और बजट के हर अपडेट पर नजर रखना चाहते हैं, तो इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक मोबाइल ऐप के जरिये आप पूरे बजट पर नजर रख सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता तक बजट की जानकारी पहुंचाने के लिए एक नया ऐप लाॅन्च किया है. Union Budget 2021 LIVE in Hindi से जुड़ी हर अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Budget 2021 की महत्वपूर्ण घोषणाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget मोबाइल ऐप लाॅन्च किया है. इस ऐप को एंड्राॅएड और आईओएस, दोनों प्लैटफॉर्म के यूजर्स के लिए पेश किया गया है. बजट वाले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाकर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Also Read: Car/Bike News, Budget 2021 LIVE Update : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में कारें सस्ती होंगी या बाइक के रेट होंगे डाउन? यहां जानें बजट की हर जानकारी

Union Budget मोबाइल ऐप कैसे करें डाउनलोड

एंड्राॅएड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Union Budget टाइप करें. नीले रंग के थंबनेल वाला यह ऐप सरकार द्वारा लाॅन्च किया गया है और इसमें नीचे NIC eGov मोबाइल ऐप लिखा हुआ है. डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाॅल करें. इस ऐप का साइज 21M है और यह एंड्राॅएड 5.0 या उससे अधिक के वर्जन को सपोर्ट करता है.

Union Budget मोबाइल ऐप में मिलेंगे बजट से जुड़े जरूरी अपडेट

Union Budget मोबाइल ऐप में आपको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण, डिमांड फाॅर ग्रांट्स, एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, फाइनेंस बिल और बजट के जरूरी पॉइंट्स की जानकारी मिलेगी. इसका मतलब यह है कि बजट से जुड़ी जानकारियों के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में यूनियन बजट डाउनलोड करना है और अपडेट्स लेते रहना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें