14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: टेक-ऑटो इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा बजट? क्या है इंडस्ट्री की राय

Union Budget 2023 Reactions: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर खास जोर दिया है. इसे लेकर इंडस्ट्री से उत्साहजनक प्रतिक्रिया आयी है. आइए डालें एक नजर-

Union Budget 2023 Reactions Tech & Auto Industry: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर खास जोर दिया है. इसे लेकर इंडस्ट्री से उत्साहजनक प्रतिक्रिया आयी है. आइए डालें एक नजर-

आईक्यूब्सवायर के फाउंडर और सीईओ साहिल चोपड़ा कहते हैं- बजट डिजिटल और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए आशाजनक दिखता है. 5जी, वेब 3.0 और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां व्यापार के नये अवसरों को जन्म देंगी. इसके अलावा, एक व्यापक कानूनी ढांचे को लागू करने से व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा मजबूत होगी. तकनीकी नवाचार और डिजिटल परिसंपत्ति निर्माण में निवेश से ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी, जिसमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान अग्रणी भूमिका निभाएंगे. इसके शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्टता केंद्रों के विकास के साथ, हम भारत में एआई को वास्तविकता बनाने के करीब पहुंचेंगे.

Also Read: Union Budget 2023: व्हीकल स्क्रैपिंग में राज्यों की मदद करेगी केंद्र सरकार, 15 साल पुराने वाहन हो जाएंगे कबाड़

लॉग9 मटीरियल्स के को-फाउंडर और डायरेक्टर पंकज शर्मा कहते हैं- लिथियम आयन बैटरी के निर्माण के लिए आवश्यक पूंजीगत वस्तुओं और मशीनरी के आयात पर प्रस्तावित सीमा शुल्क छूट सभी बैटरी निर्माताओं के लिए आशा की एक नयी किरण बनकर आयी है क्योंकि यह देश की उत्पादन क्षमता में तेजी लाने में मदद करेगी और बहुत जरूरी गति भी प्रदान करेगी. अपनी ईवी जरूरतों में आत्मनिर्भर बनने के देश के दृष्टिकोण के लिए भी.

Also Read: Budget 2023: सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लीथियम आयन बैटरियों पर घटेगी कस्टम ड्यूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें