18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में सड़कों पर हीरो बनकर जान बचाता है Reflective Tape, बिकता है कौड़ी के भाव

Reflective Tape: ये चमकने वाले टेप अंधेरे या घने कोहरे में भी दूर से दिख जाते हैं, जिससे विजिबिलिटी बनी रहती है. कई बार कोहरे के वजह से गाड़ियों की बैकलाइट पीछे चलने वाली गाड़ियों को नहीं दिखती.

Reflective Tape: आम तौर पर सड़कों पर जब हम गाड़ी चलाते हैं, तो कुछ जरूरी चीजों को इग्नोर कर देते हैं और वह सड़क सुरक्षा है. बाजार में कुछ ऐसी चीजें आती हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आपकी कार-बाइक के साथ-साथ आपके शरीर की भी रक्षा करती हैं. इन्हीं चीजों में से एक रिफ्लेक्टिव टेप आता है, जो रात के अंधेरे में गुमनाम हीरो की तरह आपकी कार और मोटरसाइकिल के साथ-साथ आपकी सुरक्षा करता है. इतना ही नहीं, अगर आप इसका इस्तेमाल घर की सीढ़ियों पर या अपने जैकेट पर करते हैं, तो अंधेरी रात में यह आपको रास्ता दिखाने का काम करता है. बाजार में यह गुमनाम हीरो आपको कौड़ियों के भाव 100-50 रुपये में मिल जाएगा. आइए, कार-बाइक्स टिप्स के तौर पर जानते हैं कि यह गुमनाम हीरो की खासियत के बारे में जानते हैं.

Reflective Tape: चौबीसों घंटे करता है काम

रिफ्लेक्टिव टेप एक ऐसा गुमनाम हीरो है, जो हाईवे पर ही नहीं, आपकी गली-मोहल्ले वाली सड़कों पर भी चुपचाप जीवन की रक्षा करता है. यह हर जगह मिलता है, मगर अक्सर इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता. रिफ्लेक्टिव टेप कम रोशनी की स्थिति में विजिबिलिटी बढ़ाने की यह अविश्वसनीय क्षमता के साथ काम करता है और यही काम इसे सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य उपकरण बनाता है.

Reflective Tape: अंधेरे में दिखाता है राह

जब आप हाईवे या अपने घर-मोहल्ले वाली सड़कों से गुजर रहे हों और अचानक बिजली कट जाए या रोशनी कम हो जाए, तो ऐसी स्थिति विजिबिलिटी अपने आप कम जाती है. आप पैदल चल रहे हैं, तब रिफ्लेक्टिव टेप आपको सुरक्षित तरीके से राह दिखाता है. यह आपको आपके घर तक जाने वाले रास्तों और आपके घर के सीढ़ियों की पहचान करने में मदद करता है. इसे कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और यहां तक कि साइकिल में भी अगर तरीके से लगा दिया जाए, तो अंधेरों में भी घंटों तक आपको रास्ता दिखाता रहेगा.

Reflective Tape: अनजान सीढ़ियों पर सुरक्षा

अब मान लें कि आपके यहां कोई रिश्तेदार आए हुए हैं और वे आपके घरों की सीढ़ियों से परिचित नहीं हैं, तो अंधेरे में यह उनके लिए खतरनाक हो सकती हैं. इन सीढ़ियों के किनारों से वे घायल भी हो सकते हैं. ऐसे में आप इन सीढ़ियों को इस रिफ्लेक्टिव टेप से सजाकर रख सकते हैं, जिससे न केवल आपके रिश्तेदार बल्कि अंधेरे में आप भी सुरक्षित रह सकते हैं.

Reflective Tape: कपड़ों से राह में सुरक्षा

कल्पना करें कि आप शाम को, रात को, घने कोहरे या फिर घनघोर बरसात के समय रात में घर से बाहर निकल रहे हैं. आप गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या पैदल चलने लोगों ओझल हैं उन्हें नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप अपने कपड़ों पर भी इनके सिलने के समय दर्जी को रिफ्लेक्टिव टेप देकर लगवा सकते हैं. इसके लगाने के बाद आप रात के अंधेरे या फिर घने कोहरे में भी लोगों को दिखाई देते रहेंगे.

Reflective Tape: साइकिल-मोटरसाइकिल को बनाता है स्टाइलिश

इतना ही नहीं, रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल और मोटरसाइकिल चालकों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. इसे साइकिल या मोटरसाइकिल में तरीके से चिपका देने के बाद आपके ये वाहन स्टाइलिश तो दिखाई देंगे ही, लेकिन शाम ढलते ही ये चमकने लगेंगी. इससे आपकी साइकिल और मोटरसाइकिल स्टाइलिश होने के साथ ही एक छोटे से सुरक्षा उपकरण लैस हो जाएगी.

Also Read: स्मॉल फैमिली की मिनी फॉर्च्यूनर है ये Toyota SUV Car, दमदार इंजन और रेंज भरपूर

Reflective Tape: हेलमेट पर भी लगा सकते हैं रिफ्लेक्टिव टेप

इसके अलावा, रिफ्लेक्टिव टेप मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाने वालों के लिए भी सुरक्षा उपकरण के तौर पर काम करता है. इसे आप अपने हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप को चिपका देंगे, तो इससे विजिबिलिटी बढ़ने के साथ ही आपकी सुरक्षा भी बढ़ जाएगी.

Also Read: होली पर Renault का बड़ा तोहफा : क्विड, ट्राइबर और काइगर पर बंपर छूट

Reflective Tape: कैसे जान बचाता है रिफ्लेक्टिव टेप

ये चमकने वाले टेप अंधेरे या घने कोहरे में भी दूर से दिख जाते हैं, जिससे विजिबिलिटी बनी रहती है. कई बार कोहरे के वजह से गाड़ियों की बैकलाइट पीछे चलने वाली गाड़ियों को नहीं दिखती. ऐसे में रिफ्लेक्टिव टेप का फायदा यह है कि बैकलाइट पीछे वाले वाहन को दिखे या न दिखे, लेकिन रिफ्लेक्टर्स थोड़ी रोशनी पड़ते ही चमकते हुए दिख जाते हैं. इससे दूसरों को सड़क पर आपकी मौजूदगी का पता चलता है.

Also Read: कार नहीं फुल पावरहाउस है Toyota की ये फेसलिफ्ट कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें