Maruti Suzuki की गाड़ियों पर 30,000 रुपये तक की छूट, ग्राहकों को होगा बम्पर फायदा

इस महीने लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है. इसी बीच मारुती सुजुकी ने भी अपनी चुनिंदा गाड़ियों की रेंज में 30,000 रुपये तक की डिस्काउंट देने की बात कही है. चलिए इन डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | October 9, 2022 12:11 PM

Maruti Suzuki October Offers: मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 30 हजार रुपये तक की डिस्काउंट देने की बात कही है. इस महीने अगर आप Ignis या फिर Ciaz में से कोई कार खरीदते हैं तो इनपर ढेर सारे पैसे बचा सकेंगे. इस डिस्काउंट ऑफर के तहत कंपनी कई तरह के एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट पर मिलने वाली गाड़ियों में कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किये गए Grand Vitara, Baleno और XL6 को शामिल नहीं किया है.

Maruti Suzuki Ignis 

Maruti Suzuki की Ignis एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस कार को इंडियन मार्केट में इसके डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है. Maruti Suzuki Ignis को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो इसपर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस कार के मैन्युअल ट्रांसमिशन पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं अगर इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Maruti Ignis के इंजन की बात करें तो इस छोटे साइज के हैचबैक में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 83bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Maruti Suzuki Ciaz

Maruti Suzuki Ciaz एक सेडान सेगमेंट की कार है. कंपनी इस कार में भी ग्राहकों को 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. बता दें इस कार के मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 105bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है. बता दें इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.

Next Article

Exit mobile version