29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन पर फ्रीडम फेस्टिवल सेल में 18 घंटे बैटरी बैकअप वाले अल्ट्रा थिन लैपटॉप पर 30 हजार रुपये से अधिक की छूट

amazon, Freedom Festival Sale, ultra thin laptop : नयी दिल्ली : अमेजन पर फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रहा है. इसमें आज की डील में अल्ट्रा थिन लैपटॉप 13.3-इंच का है. फुल एचडी के लैपटॉप में 8GB का रैम और 512 जीबी की मेमोरी है. साझा ग्राफिक्स मेमोरी के साथ एकीकृत इंटेल ग्राफिक्स है.

नयी दिल्ली : अमेजन पर फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रहा है. इसमें आज की डील में अल्ट्रा थिन लैपटॉप 13.3-इंच का है. फुल एचडी के लैपटॉप में 8GB का रैम और 512 जीबी की मेमोरी है. साझा ग्राफिक्स मेमोरी के साथ एकीकृत इंटेल ग्राफिक्स है.

इस लैपटॉप का डिस्प्ले FHD (1920 x 1200) रिजॉल्यूशन के साथ 13.4-इंच की मोटाई है. ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 होम प्लस सिंगल लैंग्वेज के साथ यह उपलब्ध है. एमएस ऑफिस 365 से लैस वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट और आउटलुक के साथ एक साल की सदस्यता के साथ यह मिल रहा है.

काले कार्बन फाइबर के साथ 15 मिमी पतली लैपटॉप का वजन 1.27 किलो है. इसमें 4-सेल लिथियम आयन बैटरी है. साथ ही बैटरी लाइफ 18 घंटे की है. इसकी कीमत 1,54,446.00 रुपये की लैपटॉप 33,456.00 रुपये की बचत हो रही है. यह आपको 1,20,990.00 रुपये में उपलब्ध है.

वहीं, सुपर थिन 3 मिमी बेजेल, एंटी ग्लेयर स्क्रीन और 91 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ अनलिमिटेड स्क्रीन देता है. इसका एबीएस टेक्सचर कीबोर्ड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है. इस कारण कीबोर्ड पर धूल नहीं जमता है और आसानी से साफ हो जाता है. 46 डब्ल्यूएच बैटरी और 65 वाट के चार्जर के साथ इसकी बैटरी का बैकअप 10 घंटे तक का हैं. मात्र 1.35 किलो का यह अल्ट्रा लाइट लैपटॉप 59,999 रुपये में मिल रहा है.

इसके अलावा एक और थिन और लाइट वेट लैपटॉप आठ घंटे की बैटरी बैकअप के साथ मात्र 18,990 रुपये में उपलब्ध है. इस लैपटॉप का वजन 1.4 किलो है. हालांकि, इसकी मोटाई 22 मिमी है. विंडोज 10 प्रो के साथ उपलब्ध यह लैपटॉप आपके बच्चों के लिए बेहतर है. यह थिन लैपटॉप इन्स्टेन्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें