New Launch: बाजार में जल्द दस्तक देनेवाली हैं TVS, Yamaha, Royal Enfield Bikes
upcoming bike launches in India in 2020, Upcoming Bikes 2020 In India, Royal Enfield Meteor 350 Specifications, Hero Xtreme 160r Launch Date in India, Hero Xtreme 160r Price, Hero Xtreme 160r Mileage, Yamaha FZS25 BS6, Specs, Yamaha Fzs25, Tvs Victor 110cc New Model, royal enfield meteor 350, royal enfield, hero xtreme 160r, hero motocorp, tvs victor 110, tvs, car and bike news in hindi, car and bike news: कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के प्रयासों के बीच अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए सरकार देशभर में अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही है. इससे ऑटो सेक्टर में भी उत्साह है. ऑटोमोबाइल कंपनियां प्लांट, डीलरशिप और शोरूम खोलने के बाद आने वाले हफ्तों में अपनी नयी बाइक्स लॉन्च करने को तैयार हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी चार बाइक्स के बारे में, जिनकी लॉन्चिंग जल्द संभव है.
Upcoming Bike Launches in India in 2020: कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के प्रयासों के बीच अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए सरकार देशभर में अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही है. इससे ऑटो सेक्टर में भी उत्साह है.
ऑटोमोबाइल कंपनियां प्लांट, डीलरशिप और शोरूम खोलने के बाद आने वाले हफ्तों में अपनी नयी बाइक्स लॉन्च करने को तैयार हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी चार बाइक्स के बारे में, जिनकी लॉन्चिंग जल्द संभव है.
Royal Enfield Meteor 350
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) बाइक को इसी महीने लॉन्च किया जाना है. 350cc की यह बाइक Thunderbird 350X (थंडरबर्ड 350X) की जगह ले सकती है. Meteor 350 रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी, जो J प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नयी Meteor 350 की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है, जो Thunderbird 350 की तुलना में कुछ ज्यादा है. Meteor 350 में BS6 मानक वाला 350cc एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा.
पुराने BS4 मॉडल की तुलना में यह इंजन 19.3 hp का पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को एक नयी 6 स्पीड यूनिट मिलने की संभावना है, जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है. Royal Enfield Meteor 350 के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Jawa Forty Two BS6, Bajaj Dominar और जल्द आ रही Benelli Imperiala 400 बाइक्स से होगा.
Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: ये हैं देश की सबसे सस्ती बाइक्स, कौन-सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
TVS Victor 110
टीवीएस मोटर कंपनी ने नयी बीएस6 विक्टर 110 (BS6 TVS Victor 110) कम्यूटर मोटरसाइकिल के बारे में जो डीटेल्स उपलब्ध कराये हैं. इस बाइक में नये अपडेटेड ग्राफिक्स, फीचर्स और नये कलर ऑप्शन मिलेंगे. हालांकि लंबाई और चौड़ाई में यह पुराने बीएस4 मॉडल के जैसी ही होगी. TVS Victor 110 में 110cc इंजन दिया गया है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में Star City+ (स्टार सिटी+) और स्पोर्ट मॉडल के साथ-साथ Radeon मोटरसाइकिल में भी इस्तेमाल किया गया है.
यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 hp का पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिये गए हैं. टॉप स्पेक वेरिएंट में फ्रंट में ऑप्शनल डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. TVS Victor 110 के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Hero Splendor iSmart, Bajaj CT100 और Platina 110 H-Gear से होगा.
Yamaha FZ25 और FZS25
यामाहा मोटर कंपनी की दो BS6 बाइक्स- Yamaha FZ25 और FZS25 जुलाई में लॉन्च हो सकती हैं. BS6 Yamaha FZ25 दो कलर ऑप्शंस मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में आयेगा, जबकि FZS25 तीन कलर ऑप्शंस पैटेना ग्रीन, डार्क मैट ब्लू और व्हाइट वर्मिलियन में मिलेगा. कंपनी की वेबसाइट पर नयी बाइक्स से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई है.
दोनों बाइक्स में एक जैसे 249cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिये गए हैं, जो 20.5 hp का पावर और 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. दोनों बाइक्स में 14 लीटर के फ्यूल टैंक मिलेंगे. यामाहा की इन दोनों बाइक्स का मुकाबला Bajaj Dominar 250 और Suzuki Gixxer 250 से होगा.
Also Read: Best Mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से सस्ती कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज
Posted By – Rajeev Kumar