22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर महीने में लॉन्च कौन से होने वाली बाइक है,देखे पूरी लिस्ट

Upcoming bikes in September: सितम्बर महीना में बहुत सी बाइक लॉन्च होने वाली है, जिसमें 125 सीसी स्कूटरों से लेकर इथेनॉल-मोटरसाइकिलों शामिल है.आइए देखे पूरी लिस्ट

Upcoming bikes in September:सितंबर में कई बाइक लॉन्च होने वाले है क्योंकि निर्माता त्यौहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए कमर कस रहे हैं। इस महीने कई तरह की मोटरसाइकिल, स्कूटर और अपनी तरह की पहली इथेनॉल मोटरसाइकिल लॉन्च की होगी हम यहा कुछ प्रमुख लॉन्च पर एक नजर डालते है.

Jawa 42

जावा 3 सितंबर को बिल्कुल नई जावा 42 लॉन्च करने जा रही है. यह मोटरसाइकिल नए फ्रेम पर आधारित होगी जिसमें 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा.जो जावा 350 से लिया गया है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इसका आउटपुट क्या होगा. नई जावा 42 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल एलईडी इल्यूमिनेशन और डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है.

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की आधिकारिक मीडिया राइड के लिए कमर कस रही है.जो इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. क्लासिक उनकी लाइनअप में चौथी 650 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में शामिल होगी. जो 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है जो 7250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5250 आरपीएम पर 52 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन होगा.

Hero Destini 125

हीरो 7 सितंबर को अपडेटेड 2024 डेस्टिनी 125 लॉन्च करने के लिए तैयार है. देश की अग्रणी दोपहिया वाहन कंपनी इस स्कूटर को नए डिज़ाइन एलिमेंट्स, नए रंग विकल्पों, एच-आकार के एलईडी डीआरएल वाली बिल्कुल नई एलईडी हेडलाइट और नए एलईडी टेल लैंप के साथ बेहतर बनाएगी. इसके अलावा डेस्टिनी 125 में पीछे बैठने वाले के लिए नई सैडल और बैकरेस्ट होगा. इसमें 124.6 सीसी का इंजन होगा. जो 9 बीएचपी और 10.4 एनएम का टॉर्क देगा साथ ही पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर भी होगा.

Also Read:New Hyundai Alcazar के नए फीचर्स, ADAS और इंजन स्पेक्स के बारे में, देखे डिटेल्स

Bajaj Ethanol Motorcycle

बजाज ने पुष्टि की है कि कंपनी इथेनॉल से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर काम कर रही है. एक इंटरव्यू में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा कि इथेनॉल वाहन इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च किए जाएंगे. वाहनों को इसी महीने प्रदर्शित किया जाएगा.इससे पहले बजाज ऑटो ने 2024 भारत मोबिलिटी शो में इन वाहनों का लॉन्च किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें