19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Upcoming Cars in August 2022: भारत में इस महीने लॉन्च होंगी ये धांसू कार्स, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय मार्केट में जल्द ही कुछ नयी गाड़ियां दस्तक देने वाली है. इन कार्स में बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की कार्स शामिल है. आज हम भारत में लॉन्च होने वाले इन्ही सभी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं इस लिस्ट में Maruti की Alto K10, Hyundai की Tucson और Toyota Hyryder शामिल है.

Upcoming Cars This Month: साल 2022 इंडियन मार्केट के लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होने वाला है. इस साल कई नयी गाड़ियां भारत में दस्तक देने वाली है. अगर हम अगस्त में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की बात करें इसमें हर सेगमेंट की गाडी मौजूद है. आने वाले इन हफ़्तों में भारत में में Maruti की Alto, Toyota की Urban Cruiser Hyryder और Hyundai की Tucson शामिल है. इस स्टोरी में हम आपको आने वाली इन्ही कार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं

New Generation Maruti Alto K10

Maruti की Alto K10 इस लिस्ट में सबसे बजट फ्रेंडली कार होने वाली है. इस नयी कार को पूरी तरह से नये एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर फीचर्स का साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इस कार में कंपनी ने पहले से बेहतर सेफ्टी अपडेट्स भी दिए हैं. Maruti Alto K10 के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1.0L K10C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 66bhp की पावर और 89nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार के कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाने वाला है. इनमें से 8 मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है.

Also Read: Maruti Suzuki की इस किफायती कार का देश हुआ दीवाना, फिर बनी Best Selling Car
TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER

इस लिसे में दूसरे नंबर पर Toyota की Hyryder कार है. इस कार का इंतजार पिछले काफी समय से किया जा रहा था. आख़िरकार,इंतजार खत्म हुआ और इस कार को कंपनी ने अगस्त के महीने में लॉन्च करने की बात कही. यह एक SUV सेगमेंट की कार है और इस कार में हाइब्रिड पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. इन् पॉवरट्रेन में स्मार्ट हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड का ऑप्शन दिया गया है. यह एक AWD कार होगी और मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी.

Hyundai Tucson

Hyundai की Tucson इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. Hyundai की यह एक प्रीमियम सेगमेंट की कार होने वाली है. इस कार को Hyundai ने पहले भी लॉन्च किया था लेकिन, अब इसे बिलकुल ही नये अवतार में लॉन्च करने वाली है. आने वाली इस कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी बदलाव किये जाने वाले हैं। कंपनी ने इस कार में पैरामीट्रिक ग्रिल और स्पोर्टी डिजाइन का इस्तेमाल किया है. अगर हम आने वाले Tucson के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें नये डिजाइन का हेडलैंप, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड और एंगुलर व्हील आर्च, डुअल T शेप्ड LED टेल लैंप्स और ADAS जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें