Upcoming Electric Cars: 15 अगस्त को भारत के आजादी के 75 साल होने को हैं. आजादी के इस मौके पर कई कपनियां अपने नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इस स्टोरी में हम 15 अगस्त को आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात करेंगे. अगर आप इलेक्ट्रिक कार्स में दिलचस्पी रखते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होगी. तो चलिए आने वाली गाड़ियों के लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Ola जल्द ही भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है. दरअसल बीते कुछ समय से हम इससे जुड़ी ख़बरें सुनते आ रहे हैं और Ola के CEO Bhavish Aggarwal ने भी इस कार से जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. Bhavish Aggarwal ने इस आने वाले नये प्रोडक्ट को लेकर एक टीजर भी शेयर किया है. शेयर किये गए टीजर से पता चलता है कि कंपनी 15 अगस्त को अपना नया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. यह कार कूपे डिजाइन में लॉन्च की जाने वाली है और दिखने में भी काफी स्पोर्टी होने वाली है. बता दें कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार से काफी पहले ही पर्दा उठा लिया था. इस कार से जुड़ी बाकी सभी जानकारी हम आपको 15 अगस्त को ही दे सकेंगे.
MG ने अपने ZS EV को काफी पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया था. लेकिन, आने वाले 15 तारीख को कंपनी इस कार को नये बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने वाली है. यह एक नया वेरिएंट होने वाला है. इसे मौजूदा मॉडल्स से अलग पेश किया जाने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली ZS EV में कंपनी ने 50.3kWh की बैटरी दी है और यह सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज आसानी से दे सकती है.
इस साल 15 अगस्त को महिंद्रा भारत में अपने 5 नये इलेक्ट्रिक SUVs पेश करने वाला है. ये सभी कॉन्सेप्ट मॉडल्स होने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें XUV 400 इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है. इसके बैटरी पैक और बाकी लीक्ड जानकारी से पता चलता है कि यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.