17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo से लेकर OnePlus के स्मार्टफोन होंगे इस हफ्ते लॉन्च, फीचर्स से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें

इस हफ्ते इंडियन मार्केट में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किये जायेंगे, इस लिस्ट में Vivo से लेकर OnePlus तक के स्मार्टफोन शामिल है.

इंडियन मार्केट स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट बन चुकी है. आये दिन सभी स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट्स इंडियन मार्केट में लॉन्च करते हैं, बाजार में आपको एक ही कपंनी के हजारों स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो इस हफ्ते लॉन्च की जाने वाली है.

Vivo X80 सीरीज

इस हफ्ते सबसे पहले Vivo की X80 सीरीज लॉन्च होने वाली है. कंपनी इसे 18 ने को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर देगी. इस सीरीज में आपको 2 स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे Vivo X80 और Vivo X80 Pro शामिल है. स्पेक्स की बात करें तो इसके X80 Pro वेरिएंट में 6.78 इंच का E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. जबकि इसके X80 वेरिएंट में फुल HD रेसोलुशन का एक डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो X80 Pro वेरिएंट में कंपनी Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर देती है. इसके X80 वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9000 का चिपसेट दिया गया है. कैमरे की बात करें तो Vivo X80 Pro में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. Vivo के X80 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल, 12 अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है.

Realme Narzo 50 series

Realme भी अपने इस स्मार्टफोन को 18 मई 12:30 बजे लॉन्च करेगा. इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन शामिल है. Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G . इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके Narzo 50 Pro 5G में कंपनी ने 6.58 इंच क AMOLED डिस्प्ले जो की 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करें तो 6GB रैम 128GB इनबिल्ट दिया गया है. Narzo के इस स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी दी गयी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है.

OnePlus Nord 2T

OnePlus Nord 2T को कंपनी 19 मई शाम 7:30 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.43 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 1300 का प्रोसेसर दिया गया है जो कि Android 12 के साथ आता है. Nord 2T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 32,000 के आसपास हो सकती है.

Infinix Note 12 series

Infinix Note 12 सीरीज में 2 वैरिएंट्स लॉन्च किये जाएंगे। इसकी सेल 20 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है. Infinix Note 12 में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जबकि Note 12 Turbo में कंपनी ने Helio G96 का चिपसेट दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग के लिए कंपनी ने MediaTek Hyper Engine 2 का भी सपोर्ट दिया है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमे तीनों ही कैमरे 50 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें