18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमूवेबल बैटरी के साथ अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कितनी है माइलेज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है. पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है, जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है.

नई दिल्ली : भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने बुधवार को अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेडेड मॉडल को 1,67,500 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. संशोधित मॉडल में अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं, अलग करने योग्य लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) ऐप-आधारित स्मार्ट बैटरी है, जो अब अधिक आग प्रतिरोधी हैं. कंपनी का दावा है कि बैटरियों के सेल में आयरन होता है, जो उन्हें चरम मामलों में भी आग से अधिक सुरक्षित बनाता है. आइए, हम इस अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के खासियत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

पांच घंटे में बैटरी हो जाती है फुल चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है. पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है. अपग्रेडेड वेनिस की अन्य विशेषताओं में अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड – इको, स्पोर्ट और टर्बो शामिल हैं.

स्टील फ्रेम के साथ बेहद टिकाऊ है इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर हम कोमाकी अपग्रेडेड वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इस ईवी में एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है, जो वाहन की सवारी को सुरक्षित बनाता है. इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल डिस्क और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है, जो राइडर को सवारी के समग्र अनुभव को नियंत्रित करने की क्षमता देता है.

कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के इन मॉडलों पर एक नजर

इसके साथ ही, कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट में वेनिस स्पोर्ट क्लासिक मॉडल भी शामिल है, जिसकी कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह एक बार चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच सफर तय कर सकता है. इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की हाई स्पीड मिलती है. वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल 1,49,757 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है और 200 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है. 300 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ अधिक उन्नत वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट 1,67,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है.

कोमाकी का वेनिस इको अक्टूबर 2022 में हुआ था लॉन्च

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने तीन अक्टूबर 2022 को एडवांस्ड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वेनिस इको को लॉन्च किया था. कंपनी ने अपने नए ईवी मॉडल कोमाकी वेनिस इको की एक्स-शोरूम कीमत 79,000 रुपये तय रखी थी. इस प्रतिस्पर्धी कीमत पर यह ई-स्कूटर पूरे भारत में उपलब्ध है. हाई स्पीड ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के बीच इस कीमत पर वेनिस इको एक किफायती ऑप्शन बन जाता है.

कोमाकी वेनिस इको में लिथियम बैटरी

कोमाकी वेनिस इको में लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है. इसमें एक रियल टाइम लिथियम बैटरी एनालाइजर दिया गया है. यह ब्रांड के 11 लो-स्पीड और 6 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लाइनअप में शामिल है. कंपनी के अनुसार, कोमाकी वेनिस इको एक बार फुल चार्जिंग पर 85 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है. कोमाकी उच्च गुणवत्ता, उच्च प्रदर्शन, सुरक्षित, कठोर डिजाइन, कम रखरखाव, और लंबे जीवन वाले ईवी के निर्माण के जरिए ख्याति और ग्राहक विश्वास बनाकर ग्रीन और क्लीन मोबिलिटी डोमेन में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरा है.

Also Read: 11 अगस्त को एथर के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर किए जा सकते हैं लॉन्च, यहां जानिए पूरी डिटेल

कोमाकी वेनिस इको के सिक्योरिटी फीचर्स

कोमाकी वेनिस इको के सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो इस एडवांस्ड ईवी की सुरक्षा 2000+ चक्रों के साथ एडवांस्ड बीएमएस/मल्टिपल थर्मल सेंसर/एप-आधारित कनेक्टिविटी के साथ आग प्रतिरोधी एलएफपी टेक्नोलॉजी द्वारा सुनिश्चित की जाती है. अत्याधुनिक विशेषताओं के अलावा, स्लीक और ट्रेंडी वेनिस इको गार्नेट रेड, सैक्रामेंटो ग्रीन, जेट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, ब्राइट ऑरेंज और सिल्वर क्रोम रंग विकल्पों में आता है, जो स्कूटर को एक स्टाइलिश लुक देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें